इंजीनियरिंग के छात्र ने आत्महत्या की

By भाषा | Updated: August 20, 2021 13:48 IST2021-08-20T13:48:28+5:302021-08-20T13:48:28+5:30

Engineering student commits suicide | इंजीनियरिंग के छात्र ने आत्महत्या की

इंजीनियरिंग के छात्र ने आत्महत्या की

थाना बीटा-2 क्षेत्र के सेक्टर बीटा-2 में रहने वाले इंजीनियरिंग के एक छात्र ने बृहस्पतिवार रात पंखे से फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। यह जानकारी पुलिस ने दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। थाना बीटा-2 के प्रभारी निरीक्षक रामेश्वर सिंह ने बताया कि 19 अगस्त की रात को सूचना मिली थी कि सेक्टर- बीटा-2 के जनता फ्लैट में रहने वाले एक युवक ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने कहा कि मौके पर पहुंची पुलिस की जांच पड़ताल में मृतक की पहचान राहुल शर्मा पुत्र देवेंद्र शर्मा निवासी शिकारपुर, जनपद बुलंदशहर के तौर पर हुई। उन्होंने बताया कि युवक ने केबल के फंदे से पंखे पर लटक कर आत्महत्या की थी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मृतक नॉलेज पार्क क्षेत्र के एक कॉलेज में कंप्यूटर साइंस तृतीय वर्ष का छात्र था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Engineering student commits suicide

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे