प्रवर्तन निदेशालय ने गणेश चतुर्थी के दिन किया कांग्रेस नेता शिवकुमार को तलब, कुमारस्वामी ने की निंदा

By भाषा | Published: September 1, 2019 04:11 PM2019-09-01T16:11:55+5:302019-09-01T16:11:55+5:30

कुमारस्वामी ने गणेश चतुर्थी के दिन सोमवार को पेश होने की छूट देने संबंधी शिवकुमार के एक आवेदन को स्वीकार करने से ‘इनकार’ किये जाने पर ईडी की निंदा की।

Enforcement Directorate summoned Congress leader Shivkumar on Ganesh Chaturthi, Kumaraswamy condemned | प्रवर्तन निदेशालय ने गणेश चतुर्थी के दिन किया कांग्रेस नेता शिवकुमार को तलब, कुमारस्वामी ने की निंदा

प्रवर्तन निदेशालय ने गणेश चतुर्थी के दिन किया कांग्रेस नेता शिवकुमार को तलब, कुमारस्वामी ने की निंदा

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने गणेश चतुर्थी के दिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डी के शिवकुमार को तलब करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रविवार को निंदा की। कुमारस्वामी ने गणेश चतुर्थी के दिन सोमवार को पेश होने की छूट देने संबंधी शिवकुमार के एक आवेदन को स्वीकार करने से ‘इनकार’ किये जाने पर ईडी की निंदा की। उन्होंने इसे बदले की भावना से की गयी कार्रवाई बताया।

कर्नाटक के पूर्व मंत्री शिवकुमार उनके और अन्य के खिलाफ दायर धनशोधन के मामले में शनिवार को दूसरे दिन नई दिल्ली में ईडी के समक्ष पेश हुए थे। शिवकुमार के अनुसार ईडी ने उनसे सोमवार को फिर पेश होने के लिए कहा है।

कुमारस्वामी ने ट्वीट किया, ‘‘गौरी गणेश हिंदुओं का महत्वपूर्ण उत्सव है। डीके शिवकुमार ने त्योहार मनाने के लिए एक दिन का समय मांगा था। हालांकि ईडी के अधिकारियों ने उन्हें यह अनुमति नहीं दी। ऐसे में ये बदले की भावना की कार्रवाई नहीं है तो फिर क्या है।’’ शिवकुमार राज्य की पिछली कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन सरकार में मंत्री थे।

शनिवार को शिवकुमार से पूछताछ किये जाने के बाद ईडी ने उन्हें सोमवार को फिर से पेश होने के लिए कहा था और त्योहार के दिन उन्हें छूट देने से मना कर दिया था।

Web Title: Enforcement Directorate summoned Congress leader Shivkumar on Ganesh Chaturthi, Kumaraswamy condemned

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे