झारखंड में ईडी का एक्शन, कांग्रेस विधायक के घर समेत 12 स्थानों पर मारा छापा

By अंजली चौहान | Published: May 30, 2023 01:25 PM2023-05-30T13:25:16+5:302023-05-30T13:29:28+5:30

झारखंड में ईडी ने मंगलवार को छापेमारी की है, राज्य में 12 स्थानों पर छापेमारी की गई है।

Enforcement Directorate action in Jharkhand raided 12 places including Congress MLA's house | झारखंड में ईडी का एक्शन, कांग्रेस विधायक के घर समेत 12 स्थानों पर मारा छापा

फाइल फोटो

Highlightsझारखंड में ईडी ने मंगलवार को छापेमारी की है ईडी ने कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के आवास पर की छापेमारी ईडी ने राज्य में करीब 12 स्थानों पर की छापेमारी

रांची: झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की है। ईडी ने बड़े स्तर की कार्रवाई करते हुए कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के आवास समेत उनके करीबियों के परिसरों पर तलाशी अभियान चलाया है।

जानकारी के अनुसार, ईडी ने रांची में चार और देवघर और आस-पास के इलाकों सहित पूरे झारखंड में 12 स्थानों पर छापेमारी की। मामला कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव व अन्य पर आयकर कार्रवाई से जुड़ा हुआ है। ईडी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत मामले की जांच कर रहा है। 

गौरतलब है कि ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी के दौरान कांग्रेस विधायक के डोरंडा स्थित आवास पर छापेमारी की है। साथ ही पूर्व इंजीनियर शिवकुमार सिंह यादव और रातू रोड निवासी नीरज सिंह के यहां भी छापेमारी की है। 

सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग ने कुछ महीने पहले छापेमारी की थी। प्रदीप यादव ने 2019 का विधानसभा चुनाव झारखंड विकास मोर्चा की टिकट पर जीता था लेकिन 2020 में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे वहीं अनूप सिंह ने अपने पिता राजेंद्र सिंह के निधन से खाली हुई सीट पर उपचुनाव में जीत हासिल की थी।

Web Title: Enforcement Directorate action in Jharkhand raided 12 places including Congress MLA's house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे