जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में एक सर्च ऑपरेशन के बाद सेना ने 3 आतंकियों की घेराबंदी की है। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की खबर है।
बारामुला के सोपोर में सेना ने 3 आतंकियों को घेरा है, जिसके बाद इलाके में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। खबर के अनुसार इस ऑपरेशन में सेना की राष्ट्रीय राइफल्स और पैरा फोर्सेज के जवान हिस्सा ले रहे हैं।
सोपोर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था। जिसके बाद 2-3 आतंकियों से सुरक्षाबलों का सामना हो गया और बाद में एनकाउंटर शुरू हुआ। गौरतलब हो कि कासो अभियान के तहत सेना इलाकें को घेरकर तलाशी अभियान चलाती है।
गुरुवार शाम करीब 7 बजे इलाके में एक बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया। इस बीच यहां एक मकान में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने भी काउंटर फायरिंग शुरू करते हुए एक मकान को चारो ओर से घेर लिया है। जिसके बाद से मुठभेड़ जारी है।