पुलवामा में मुठभेड़, तीन आतंकवादी ढेर, मारे गए सभी अल-बदर मुजाहिदीन संगठन से

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: December 9, 2020 19:28 IST2020-12-09T19:26:03+5:302020-12-09T19:28:05+5:30

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और आंतकवादियों के बीच बुधवार को हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में एक असैन्य नागरिक घायल हो गया।

Encounter in Pulwama three terrorists killed al-Badr Mujahideen organization Jammu and Kashmir | पुलवामा में मुठभेड़, तीन आतंकवादी ढेर, मारे गए सभी अल-बदर मुजाहिदीन संगठन से

एक अन्य घटना में आतंकियों ने हथगोला फेंका तो 6 नागरिक जख्मी हो गए। (file photo)

Highlightsआतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया।पुलवामा जिले के टिकन इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था।

जम्मूः सुरक्षाबलों ने कश्मीर में 3 और आतंकियों को ढेर कर दिया है। इसके साथ ही इस साल कश्मीर में मरने वाले आतंकियों की संख्या बढ़ कर 233 हो गई है।

मुठभेड़ में एक नागरिक भी जख्मी हो गया। जबकि एक अन्य घटना में आतंकियों ने हथगोला फेंका तो 6 नागरिक जख्मी हो गए। अधिकारियों ने बताया कि जिला पुलवाड़ा के टिकन गांव में छिपे तीनों आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। मारे गए आतंकियों की अभी तक पहचान तो नहीं हो पाई है परंतु वे अल-बदर मुजाहिदीन आतंकी संगठन के बताए जाते हैं।

वहीं उत्तरी कश्मीर के जिला बारामुल्ला के पट्टन के सिंहपोरा इलाके के मुख्य बाजार में आतंकियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में हंदवाड़ा की महिला समेत छह नागिरक घायल हुए हैं। घायलों में एक बच्चा भी शामिल है। घायलों को पट्टन ट्रामा अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद एसएमएचएस अस्पताल भेज दिया गया। हमलावरों की तलाश के लिए सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।

मारने से पहले तीनों को आत्मसमर्पण का पूरा मौका दिया गया था

आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने पुलवामा के टिकन गांव में अल-बदर के तीन आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि अभी तक इनकी पहचान तो नहीं हो पाई है परंतु ये तीनों स्थानीय बताए जाते हैं। सुरक्षाबलों ने इन्हें मारने से पहले तीनों को आत्मसमर्पण का पूरा मौका दिया गया था।

वहीं सिंहपोरा ग्रेनेड हमले में शामिल घायलों में उत्तर प्रदेश के निवासी फरमान अली भी हैं। वह सिंहपोरा में हलवाई की दुकान करते हैं। इसके अलावा डूडीपोरा हंदवाड़ा की रहने वाली तबस्सुम, गुलाम मोहम्मद पारे, गुलजार अहमद खान, मंजूर अहमद भट, आशिक डार सभी निवासी सिंहपोरा शामिल हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह ग्रेनेड हमला सुबह किया गया

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह ग्रेनेड हमला सुबह किया गया। सुरक्षाबलों का एक दल जब सिंहपोरा गांव के मुख्य बाजार में खड़ा हुआ था, उसी समय अचानक से यह विस्फोट हुआ। हमलावरों का पता नहीं चल पाया। ग्रेनेड फैंकने वाले आतंकियों की तलाश के लिए सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी है। एसओजी, सेना व सीआरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गए हैं।

वहीं जिला पुलवामा के टिकन गांव में आज तड़के आंकियों और सुरक्षाबलों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में तीनों आतंकियों को मार गिराया गया है। मुठभेड़ के दौरान क्रास फायरिंग की चपेट में आकर एक नागरिक भी जख्मी हो गया था। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। सुरक्षाबलों ने एहतियात के तौर पर जिला पुलवामा में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर एसओजी, सेना की 55 आरआर और सीआरपीएफ जवानों का संयुक्त दल जिला पुलवामा के टिकन इलाके में पहुंचा। उन्होंने इस बात का पता चला था कि इलाके में दो से तीन आतंकी देखे गए हैं। क्षेत्र में पहुंच जैसे ही सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देख उस उन पर गोलियां बरसाना शुरू कर दी थीं।

Web Title: Encounter in Pulwama three terrorists killed al-Badr Mujahideen organization Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे