Kashmir: अवंतीपोरा के बरागाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर
By रुस्तम राणा | Updated: December 12, 2021 09:05 IST2021-12-12T08:02:44+5:302021-12-12T09:05:40+5:30
कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक अवंतीपोरा के बरागाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया गया है।

कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक अवंतीपोरा के बरागाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया गया है। (File Photo)
कश्मीर के अवंतीपोरा के बारगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया गया है। कश्मीर ज़ोन पुलिस के मुताबिक सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ अभी जारी है। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी को सुरक्षाबलों के द्वारा मार गिराया गया है। सुरक्षाबलों के द्वारा इलाके की घेराबंदी की गई है। हालांकि मिली खबर के अनुसार अभी ये निश्चित नहीं हो पाया है कि आतंकियों की संख्या कितनी है।
One terrorist neutralized in an ongoing encounter between security forces and terrorists in Baragam area of Awantipora: IGP Kashmir Vijay Kumar
— ANI (@ANI) December 12, 2021
(file photo) pic.twitter.com/BhMpbgbrQB
कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के अवंतीपोरा के बारगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं।
अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी जारी है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही थी।