जम्मू, 19 नवंबर जम्मू शहर की बाहरी सीमा पर जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बृहस्पतिवार सुबह आतंकवादियों एवं सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि नगरोटा में राजामार्ग पर स्थित बान टोल प्लाजा के पास सुरक्षा बलों ने एक गाड़ी रोकी, जिसके बाद यह मुठभेड़ शुरू हुई।
उन्होंने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक मुठभेड़ जारी थी। ऐसा माना जा रहा है कि वाहन में चार आतंकवादी मौजूद हैं।
उन्होंने बताया कि राजमार्ग को यातायात के लिये बंद कर दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।