एनएमपी से आर्थिक उन्नति के साथ रोजगार के अवसर बढ़ेंगे: पूनियां
By भाषा | Updated: September 3, 2021 23:45 IST2021-09-03T23:45:56+5:302021-09-03T23:45:56+5:30

एनएमपी से आर्थिक उन्नति के साथ रोजगार के अवसर बढ़ेंगे: पूनियां
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने शुक्रवार को दावा किया कि राष्ट्रीय मौद्रिकरण पाइपलाइन (एनएमपी) योजना भारत के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने की दिशा में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का ‘ऐतिहासिक कदम’ है जिससे आर्थिक उन्नति के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।पूनियां ने यहां एक बयान में कहा, “ एनएमपी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार का रेल, सड़क और बिजली जैसे क्षेत्रों में छह लाख करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा संपत्ति के चार साल में मौद्रिकरण करने का प्रावधान है। मोदी सरकार की विनिवेश नीति में भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दूरदर्शी सोच है।”कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला के बयान पर पलटवार करते हुए पूनियां ने कहा, “मोदी के राज में ना लाल किला बिकेगा, ना आमेर का किला और ना कांग्रेस की तरह देश का ईमान बिकेगा।'”उल्लेखनीय है कि शुक्ला ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में एनएमपी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था, “अगर भाजपा वालों की चली तो ना हवामहल बचेगा, ना आमेर का किला बचेगा। और इस तरह की जितनी धरोहरें हैं उनको बेच दिया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।