उत्तर प्रदेश के नोएडा में टीका लगाने के लिये रूपये मांगने पर कर्मचारी को हटाया

By भाषा | Updated: September 25, 2021 23:19 IST2021-09-25T23:19:18+5:302021-09-25T23:19:18+5:30

Employee removed for asking for money for vaccination in Noida, Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश के नोएडा में टीका लगाने के लिये रूपये मांगने पर कर्मचारी को हटाया

उत्तर प्रदेश के नोएडा में टीका लगाने के लिये रूपये मांगने पर कर्मचारी को हटाया

नोएडा, 25 सितंबर उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में एक व्यक्ति को वैक्सीन लगवाने के नाम पर कर्मचारी द्वारा कथित रूप से रुपए मांगने का मामला सामने आया है। जानकारी और सबूत मिलने पर अस्पताल प्रशासन ने कर्मचारी को ड्यूटी से हटा दिया ।

जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में वैक्सीन लगवाने आए कपिल नामक एक व्यक्ति का स्लॉट बुक नहीं था लेकिन मौके पर स्लॉट बुक होने की उम्मीद में उन्होंने टोकन ले लिया था। हालांकि, बाद में दूसरी खुराक के ऑन द स्पॉट स्लॉट न खुलने की जानकारी देकर उन्हें लौटा दिया गया।

उन्होंने केहा कि वह हेल्पडेस्क पर पहुंचे, जहां नियुक्त कर्मचारी राशिद ने स्लॉट बुक कराकर उन्हें टीका लगवाने की बात करते हुए 400 रुपये की मांग की।

इसकी शिकायत कपिल ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.सुषमा चंद्रा से की, जिसके बाद कपिल को दोबारा हेल्प डेस्क पर भेजा और कर्मचारी द्वारा टीके के लिए 200 रुपए लेते मोबाइल पर वीडियो बना लिया।

सुषमा ने बताया कि कर्मचारी राशिद को ड्यूटी से हटा दिया गया है और कित्सा अधिकारी को पत्र लिखकर कर्मचारी की सेवाएं समाप्त करने के लिए कहा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Employee removed for asking for money for vaccination in Noida, Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे