एल्गार परिषद मामला: बॉम्बे हाईकोर्ट ने सुधा भारद्वाज को जमानत दी, आठ अन्य आरोपियों को जमानत देने से इनकार किया

By विशाल कुमार | Published: December 1, 2021 12:36 PM2021-12-01T12:36:34+5:302021-12-01T12:40:11+5:30

हाईकोर्ट ने निश्चित अवधि में आरोपपत्र दाखिल नहीं होने के आधार पर ही आठ अन्य आरोपियों की जमानत अर्जियां खारिज कर दी। इसमें सुधीर धवले, महेश राउत, वर्नन गोंजाल्विस, अरुण फरेरा, रोना विल्सन, शोमा सेन, सुरेंद्र गाडलिंग और वरवरा राव शामिल हैं।

elgaar-case-sudha-bhararwaj-default-bail-plea eight others plea rejected | एल्गार परिषद मामला: बॉम्बे हाईकोर्ट ने सुधा भारद्वाज को जमानत दी, आठ अन्य आरोपियों को जमानत देने से इनकार किया

सुधा भारद्वाज. (फाइल फोटो)

Highlightsनिश्चित अवधि में आरोपपत्र दाखिल नहीं होने पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने सुधा भारद्वाज को जमानत दी।एनआईए की विशेष अदालत सुधा भारद्वाज की जमानत की शर्तें तय करेगी।ईकोर्ट ने आठ अन्य आरोपियों की जमानत अर्जियां खारिज कर दी।

मुंबई: बॉम्बे हाईकोर्ट ने एल्गार परिषद माओवादी संबंध मामले में वकील सुधा भारद्वाज को बुधवार को जमानत प्रदान कर दी। अदालत ने भारद्वाज को इस आधार पर जमानत प्रदान कि उनके खिलाफ निश्चित अवधि में आरोपपत्र दाखिल नहीं हुआ इसलिए वह जमानत की हकदार हैं।

हालांकि, हाईकोर्ट ने निश्चित अवधि में आरोपपत्र दाखिल नहीं होने के आधार पर ही आठ अन्य आरोपियों की जमानत अर्जियां खारिज कर दी। इसमें सुधीर धवले, महेश राउत, वर्नन गोंजाल्विस, अरुण फरेरा, रोना विल्सन, शोमा सेन, सुरेंद्र गाडलिंग और वरवरा राव शामिल हैं।

जस्टिस एसएस शिंदे और जस्टिस एनजे जामदार की पीठ ने इसके साथ ही निर्देश दिया कि भारद्वाज को शहर की राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की विशेष अदालत में पेश किया जाए, जो उनकी जमानत की शर्तें तय करेगी और मुंबई के भायकला महिला कारागार से रिहायी को अंतिम रूप देगी।

भारद्वाज वर्ष 2018 में गिरफ्तारी के बाद से विचाराधीन कैदी के तौर पर कारागार में बंद हैं। 

भारद्वाज के वकील और वरिष्ठ अधिवक्ता युग चौधरी ने इससे पहले हाईकोर्ट को बताया कि पुणे पुलिस द्वारा दाखिल आरोपपत्र पर संज्ञान लेने वाले और भारद्वाज एवं सात अन्य आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने वाले जस्टिस केडी वदने एक अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हैं। 

चौधरी ने हाईकोर्ट को बताया था कि वदने ने अदालती आदेश पर एक विशेष न्यायाधीश के तौर पर हस्ताक्षर किए जबकि वह एक विशेष न्यायाधीश नहीं थे।

एनआईए ने अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह के माध्यम से जमानत याचिका का विरोध किया और कहा कि मामले में आरोप पत्र दायर करने के लिए एक ट्रायल कोर्ट द्वारा 2018 में पुणे पुलिस को 90 दिनों का विस्तार दिया गया, जिससे आरोपी के अधिकारों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा।

जस्टिस शिंदे के नेतृत्व वाली हाईकोर्ट की पीठ ने भारद्वाज की अर्जी पर इस साल चार अगस्त को फैसला सुरक्षित रख लिया था।

Web Title: elgaar-case-sudha-bhararwaj-default-bail-plea eight others plea rejected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे