पलामू अभयारण्य में हाथी ने एक ग्रामीण की हत्या की

By भाषा | Updated: March 2, 2021 00:27 IST2021-03-02T00:27:16+5:302021-03-02T00:27:16+5:30

Elephant killed a villager in Palamu Sanctuary | पलामू अभयारण्य में हाथी ने एक ग्रामीण की हत्या की

पलामू अभयारण्य में हाथी ने एक ग्रामीण की हत्या की

मेदिनीनगर, एक फरवरी झारखंड के पलामू बाघ अभ्यारण्य में आज एक हाथी ने हमला कर एक ग्रामीण की कुचल कर हत्या कर दी । आधिकारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी दी ।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह घटना लातेहार जिले के गारू थाना क्षेत्र के कूजरुम जंगल में हुई जहां हाथी ने 55 वर्षीय मनु उरांव को पहले सूंड से पटक दिया और फिर कुचल कर मार डाला ।

सूत्रों के अनुसार मृतक अपने मवेशियों को देखने के लिए जंगल गया हुआ था जहां हाथियों के झुण्ड में से एक हाथी ने उसे सूंड़ में लपेट लिया और उठाकर पहले जमीन पर पटक कर फिर पैर से रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया । उन्होंने बताया कि हमले से मृतक ग्रामीण का शव क्षत-विक्षत हो गया।

इस बीच वन क्षेत्र पदाधिकारी (रेंज अफसर) तरुण कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार जिला अस्पताल भेजा गया है । उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी सुशीला देवी को मुआवजे के तौर पर चार लाख रुपये की मदद देने की प्रक्रिया की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Elephant killed a villager in Palamu Sanctuary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे