बिजली बिल मुद्दाः विरोध मार्च निकालने की कोशिश कर रहे मनसे के कार्यकर्ता हिरासत में लिये गए

By भाषा | Published: November 26, 2020 05:50 PM2020-11-26T17:50:52+5:302020-11-26T17:50:52+5:30

Electricity bill issue: MNS workers detained trying to carry out protest march | बिजली बिल मुद्दाः विरोध मार्च निकालने की कोशिश कर रहे मनसे के कार्यकर्ता हिरासत में लिये गए

बिजली बिल मुद्दाः विरोध मार्च निकालने की कोशिश कर रहे मनसे के कार्यकर्ता हिरासत में लिये गए

ठाणे, 26 नवंबर महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) के 200 से ज्यादा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं को पुलिस ने ठाणे शहर में बृहस्पतिवार को हिरासत में ले लिया। वे बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे पर बिना इजाजत के विरोध मार्च निकालने की कोशिश कर रहे थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ता बिजली के बिलों के मुद्दे पर ठाणे जिला कलेक्टरेट तक मोर्चा निकालने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, पुलिस ने कोरोना वायरस की स्थिति की वजह से उन्हें अनुमति देने से इनकार कर दिया।

उन्होंने बताया, " यहां पार्टी दफ्तर पर 200 से ज्यादा कार्यकर्ता जमा हो गए और उन्होंने मुद्दे को लेकर नारेबाजी करते हुए कलेक्टरेट की ओर बढ़ना शुरू कर दिया। मगर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। "

उद्धव ठाकरे नीत महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार महामारी के दौरान उपभोक्ताओं को मिले बिजली के बढ़े हुए बिलों को लेकर विपक्षी पार्टियों की आलोचना का सामना कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Electricity bill issue: MNS workers detained trying to carry out protest march

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे