कर्नाटक विधान परिषद के लिए स्थानीय निकाय श्रेणी की 25 सीटों के लिए 10 दिसंबर को होंगे चुनाव

By भाषा | Published: November 9, 2021 04:35 PM2021-11-09T16:35:48+5:302021-11-09T16:35:48+5:30

Elections for 25 seats of local body category for Karnataka Legislative Council will be held on December 10 | कर्नाटक विधान परिषद के लिए स्थानीय निकाय श्रेणी की 25 सीटों के लिए 10 दिसंबर को होंगे चुनाव

कर्नाटक विधान परिषद के लिए स्थानीय निकाय श्रेणी की 25 सीटों के लिए 10 दिसंबर को होंगे चुनाव

बेंगलुरू, नौ नवंबर कर्नाटक विधान परिषद के लिए स्थानीय निकाय श्रेणी के तहत 25 सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव 10 दिसंबर को होंगे। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

विधान परिषद के 25 सदस्यों का कार्यकाल पांच जनवरी, 2022 को समाप्त हो जाएगा। इसी के मद्देनजर ये चुनाव कराए जाएंगे।

चुनावों की अधिसूचना 16 नवंबर को जारी की जाएगी, नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 23 नवंबर होगी और अगले दिन इनकी जांच की जाएगी। नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख 26 नवंबर है और 14 दिसंबर को मतगणना की जाएगी।

बीजापुर, बेलगाम, धारवाड़, दक्षिण कन्नड़ और मैसूर के स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र की दो-दो सीटों तथा बीदर, गुलबर्ग, उत्तर कन्नड़, रायचूर, बेल्लारी, चित्रदुर्ग, शिवमोगा, चिकमगलूर, हासन, तुमकुरु, मांड्या, बेंगलुरू, बेंगलुरू ग्रामीण, कोलार और कोडागु स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र की एक-एक सीट के लिए ये चुनाव होंगे।

आयोग ने कहा कि पूरी चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए। उसने कहा कि चुनाव के संबंध में आदर्श आचार संहिता संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में तत्काल प्रभाव से लागू होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Elections for 25 seats of local body category for Karnataka Legislative Council will be held on December 10

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे