राजस्थान में जिला प्रमुखों का चुनाव संपन्‍न

By भाषा | Updated: December 10, 2020 20:41 IST2020-12-10T20:41:24+5:302020-12-10T20:41:24+5:30

Election of district chiefs completed in Rajasthan | राजस्थान में जिला प्रमुखों का चुनाव संपन्‍न

राजस्थान में जिला प्रमुखों का चुनाव संपन्‍न

जयपुर, 10 दिसंबर राजस्थान में 222 ग्राम पंचायतों में प्रधान व 20 जिला परिषदों में प्रमुख का चुनाव बृहस्पतिवार को हुआ। शुरुआती परिणाम के अनुसार 20 जिला परिषद में 10 में भाजपा, पांच में कांग्रेस व तीन में निर्दलीय उम्‍मीदवार जिला प्रमुख बने हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, इन पदों के लिए नामांकन बृहस्पतिवार सुबह दस बजे से तीन बजे तक हुआ। तीन से शाम पांच बजे तक मतदान हुआ व उसके बाद मतगणना हुई।

जिन बीस जिला परिषद् में जिला प्रमुख चुने जाने हैं उनमें 10 में भाजपा, पांच में कांग्रेस व तीन में निर्दलीय प्रत्‍याशी विजयी रहे हैं। बाकी के परिणाम अभी आने हैं।

उल्‍लेखनीय है कि राज्‍य के 21 जिलों में जिला परिषद की 636 सीटों पर कांग्रेस के 252 उम्मीदवार, भारतीय जनता पार्टी के 353, आरएलपी के 10, सीपीआईएम के दो और 18 निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की।

वहीं 4371 पंचायत समिति सदस्यों में से कांग्रेस के 1852, भारतीय जनता पार्टी के 1989, बसपा के पांच, आरएलपी के 60, सीपीआईएम के 26 और 439 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Election of district chiefs completed in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे