Elections 2023: निर्वाचन आयोग आज 3 बजे नगालैंड, त्रिपुरा, मेघालय के लिए चुनाव की तारीखों की करेगा घोषणा
By अनिल शर्मा | Updated: January 18, 2023 10:14 IST2023-01-18T09:52:20+5:302023-01-18T10:14:56+5:30
तीनों विधानसभाओं का कार्यकाल मार्च में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है।

Elections 2023: निर्वाचन आयोग आज 3 बजे नगालैंड, त्रिपुरा, मेघालय के लिए चुनाव की तारीखों की करेगा घोषणा
नई दिल्लीः निर्वाचन आयोग बुधवार को त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करेगा। आयोग ने इस उद्देश्य के लिए यहां अपराह्न ढाई बजे एक संवाददाता सम्मेलन बुलाया है। गौरतलब है कि तीनों विधानसभाओं का कार्यकाल मार्च में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है।
त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड में 60 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। त्रिपुरा में विपक्षी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस ने काफी विचार-विमर्श के बाद अपनी प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मुकाबले के लिए आपस में हाथ मिला लिया है।
वहीं भाजपा ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वह क्षेत्रीय आदिवासी संगठन आईपीएफटी के साथ अपना गठबंधन बरकरार रखना चाहती है। वहीं, नवगठित आदिवासी पार्टी ‘टिपरा मोथा’ चुनाव में उतरने के लिए एक साझेदार की तलाश में है। पिछले महीने राज्य में अपने पूरे संगठन में फेरबदल करने वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने कहा है कि वह चुनाव अकेले लड़ने के लिए तैयार है।
मेघालय में भाजपा 60 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। भाजपा यहां अपनी उपस्थिति को मजबूत बनाने के प्रयास में है। पार्टी ने राज्य में डोर टू डोर कैंपेन चलाएगी। पार्टी ने उम्मीदवारों के जीतने की संभावनाओं का पता लगाने के लिए पिछले दिनों बूथ स्थरीय समितियों का गठन किया है।