मतदाता सूची की छंटाई के लिए सर्वोत्तम प्रक्रिया अपनाए निर्वाचन आयोग: उच्च न्यायालय

By भाषा | Updated: July 18, 2021 00:00 IST2021-07-18T00:00:23+5:302021-07-18T00:00:23+5:30

Election Commission should adopt best practices for sorting electoral rolls: High Court | मतदाता सूची की छंटाई के लिए सर्वोत्तम प्रक्रिया अपनाए निर्वाचन आयोग: उच्च न्यायालय

मतदाता सूची की छंटाई के लिए सर्वोत्तम प्रक्रिया अपनाए निर्वाचन आयोग: उच्च न्यायालय

चेन्नई, 17 जुलाई मद्रास उच्च न्यायालय ने निर्वाचन को सुझाव दिया है कि वह मतदाता सूची में से मृतकों के नाम हटाकर सूची की छंटाई के लिए सर्वोत्तम प्रक्रिया अपनाए।

मुख्य न्यायाधीश संजीब बनर्जी और न्यायमूर्ति सेंथिलकुमार राममूर्ति की पीठ ने 13 जुलाई को एक रिट याचिका का निपटारा करते हुए उक्त सुझाव दिया। याचिका में गत 20 जनवरी को आयोग द्वारा जारी अंतिम मतदाता सूची को रद्द करने का अनुरोध किया गया था। साथ ही अधिकारियों को सूची से मृतकों के नाम हटाने और दोहरी प्रविष्टियां हटाकर इसे अद्यतन करने का निर्देश देने का अनुरोध भी किया गया।

याचिकाकर्ता एन श्यालप्पा कल्याण ने यह भी सुझाव दिया कि प्रत्येक मृत्यु प्रमाणपत्र में मृतक का आधार नंबर दर्ज किया जाना चाहिए ताकि निर्वाचन आयोग को इसके सत्यापन में आसानी हो सके।

पीठ ने कहा कि आयोग के लिए इस तरह के उपायों पर विचार करना संसद का काम है। साथ ही कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि केवल जीवित मतदाताओं का नाम ही सूची में होना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Election Commission should adopt best practices for sorting electoral rolls: High Court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे