चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी की सुरक्षा में तैनात अधिकारी को हटाया

By भाषा | Published: April 9, 2021 10:10 PM2021-04-09T22:10:07+5:302021-04-09T22:10:07+5:30

Election Commission removes officer posted under Mamata Banerjee's security | चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी की सुरक्षा में तैनात अधिकारी को हटाया

चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी की सुरक्षा में तैनात अधिकारी को हटाया

कोलकाता, नौ अप्रैल निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सुरक्षा में तैनात पुलिस अधीक्षक रैंक के एक अधिकारी को शुक्रवार को हटा दिया।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि विशेष ड्यूटी (ओएसडी) पर तैनात अधिकारी अशोक चक्रवर्ती के खिलाफ यह कदम संभवत: उस "सुरक्षा चूक" के कारण उठाया गया है जिसके कारण पिछले महीने नंदीग्राम में ममता बनर्जी के पैर में चोट लगी थी।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया, "उन्हें तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया है।"

ममता बनर्जी को 10 मार्च को अपने निर्वाचन क्षेत्र नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान चोट लगी थी। उसके बाद से वह व्हीलचेयर के जरिए अपनी पार्टी का प्रचार कर रही हैं।

इससे पहले, चुनाव आयोग ने उस घटना के संबंध में ममता बनर्जी के सुरक्षा निदेशक विवेक सहाय को निलंबित कर दिया था।

चुनाव आयोग ने एक आदेश में, उग्रवाद रोधी बल के पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह यादव को भी हावड़ा पुलिस से संबद्ध कर दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Election Commission removes officer posted under Mamata Banerjee's security

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे