राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' बयान पर चुनाव आयोग ने झारखंड के मुख्य चुनाव अधिकारी से मांगी रिपोर्ट

By विनीत कुमार | Published: December 16, 2019 09:14 AM2019-12-16T09:14:21+5:302019-12-16T09:15:06+5:30

राहुल गांधी के इस बयान के बाद संसद में भी खूब हंगामा मचा था और पिछले हफ्ते बीजेपी ने राहुल गांधी से माफी मांगने तक को कहा।

Election Commission of India has sought Rahul Gandhi's response on complaint against him for rape in India remark | राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' बयान पर चुनाव आयोग ने झारखंड के मुख्य चुनाव अधिकारी से मांगी रिपोर्ट

'रेप इंन इंडिया' बयान पर चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट (फाइल फोटो)

Highlightsराहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' टिप्पणी पर चुनाव आयोग ने मांगा रिपोर्टस्मृति ईरानी की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने झारखंड के मुख्य चुनाव अधिकारी से मांगी रिपोर्ट

राहुल गांधी के झारखंड में एक चुनावी सभा के दौरान 'रेप इन इंडिया' टिप्पणी पर विवाद जारी है। इस बीच चुनाव आयोग ने इस मामले पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की शिकायत के बाद झारखंड के मुख्य चुनाव अधिकारी से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है। राहुल ने ये टिप्पणी कुछ दिन पहले झारखंड के गोड्डा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए की थी। 


राहुल गांधी के इस बयान के बाद संसद में भी खूब हंगामा मचा था और बीजेपी ने राहुल गांधी से माफी मांगने तक को कहा। ईरानी ने पिछले हफ्ते राहुल की टिप्पणी को घृणित बताया था। संसद में बीजेपी की कई महिला नेताओं ने राहुल गांधी से माफी की मांग की थी। वहीं, मध्य प्रदेश के इंदौर में एक स्थानीय नेता ने राहुल के खिलाफ इस टिप्पणी को लेकर जिला अदालत में राजद्रोह की शिकायत दर्ज भी करायी थी।

हालांकि, राहुल गांधी ये कई बार दोहरा चुके हैं कि वे सच्चाई के लिए माफी नहीं मांगेंगे। राहुल ने शनिवार को कांग्रेस की दिल्ली में आयोजित 'भारत बचाओ रैली' में भी कहा कि उनका नाम राहुल 'सावरकर' नहीं बल्कि राहुल गांधी है और वे माफी नहीं मांगेंगे। इससे पहले राहुल ने ये भी दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व में दिल्ली को 'रेप कैपिटल' कह चुके हैं। साथ ही राहुल ने इससे जुड़ा एक वीडियो भी ट्वीट किया था।

Web Title: Election Commission of India has sought Rahul Gandhi's response on complaint against him for rape in India remark

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे