भाजपा नेता के विवादास्पद बयान पर निर्वाचन आयोग ने जारी किया नोटिस
By भाषा | Updated: April 5, 2021 22:11 IST2021-04-05T22:11:08+5:302021-04-05T22:11:08+5:30

भाजपा नेता के विवादास्पद बयान पर निर्वाचन आयोग ने जारी किया नोटिस
कोलकाता, पांच अप्रैल पश्चिम बंगाल में भाजपा के बीरभूम जिला अध्यक्ष ध्रुव साहा के विवादास्पद बयान के बाद निर्वाचन आयोग ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
साहा ने कहा था कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाने वालों को ‘(पुलिस के) एनकाउंटर’ का सामना करना पड़ेगा।
नानूर में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान दिए गए साहा के भाषण की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस बाबत आयोग ने उन्हें 24 घंटे में जवाब देने को कहा है।
साहा ने कहा, “दो मई को भाजपा बंगाल में सरकार बनाएगी। जिन्होंने देश से गद्दारी की, पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया उन्हें दो मई के बाद निश्चित तौर पर (पुलिस) के एनकाउंटर का सामना करना पड़ेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।