Election Commission: 193 ''मुक्त चुनाव चिह्व'' जारी, छड़ी, बेबी वॉकर, एयर कंडीशनर, गुब्बारा और चूड़ियां शामिल, निर्वाचन आयोग ने की घोषणा, जानें वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 22, 2023 09:18 PM2023-05-22T21:18:26+5:302023-05-22T21:20:08+5:30

Election Commission: मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्यीय दल अपने चिन्ह पर विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़ते हैं, तो दूसरी ओर निर्दलीय व गैर-मान्यता प्राप्त दलों के उम्मीदवारों को समय-समय पर चुनाव आयोग की ओर से जारी सूची में से अपने चिन्ह का चयन करना होता है।

Election Commission 193 free election symbols issued stick baby walker, air conditioner balloon and bangles Election Commission announced know reason | Election Commission: 193 ''मुक्त चुनाव चिह्व'' जारी, छड़ी, बेबी वॉकर, एयर कंडीशनर, गुब्बारा और चूड़ियां शामिल, निर्वाचन आयोग ने की घोषणा, जानें वजह

चुनाव आयोग की ओर से 15 मई को जारी की गई नयी सूची में 193 ऐसे "मुक्त चिन्ह" हैं।

Highlightsचुनाव आयोग की ओर से 15 मई को जारी की गई नयी सूची में 193 ऐसे "मुक्त चिन्ह" हैं।तरबूज, अखरोट, बटुआ, सारंगी, ‘वैक्यूम क्लीनर’ और तुरही शामिल हैं। साल के आखिर में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं।

Election Commission: निर्वाचन आयोग ने चुनाव में निर्दलीय और गैर मान्यता प्राप्त दलों के उम्मीदवारों के लिए हाल ही में 193 ''मुक्त चुनाव चिह्व'' जारी किए, जिनमें छड़ी, बेबी वॉकर, एयर कंडीशनर, गुब्बारा और चूड़ियां शामिल हैं।

एक ओर, मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्यीय दल अपने चिन्ह पर विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़ते हैं, तो दूसरी ओर निर्दलीय व गैर-मान्यता प्राप्त दलों के उम्मीदवारों को समय-समय पर चुनाव आयोग की ओर से जारी सूची में से अपने चिन्ह का चयन करना होता है। चुनाव आयोग की ओर से 15 मई को जारी की गई नयी सूची में 193 ऐसे "मुक्त चिन्ह" हैं।

मुक्त चिन्हों में चलने में इस्तेमाल होने वाली छड़ी, बेबी वॉकर, एयर कंडीशनर, गुब्बारा, चूड़ियां, ‘व्हील बैरो’, सीटी, खिड़की, ऊन और सुई, तरबूज, अखरोट, बटुआ, सारंगी, ‘वैक्यूम क्लीनर’ और तुरही शामिल हैं। इस साल के आखिर में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं।

मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेशराजस्थान और तेलंगाना की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल इस साल दिसंबर से जनवरी 2024 के बीच खत्म हो जाएगा। 40 सदस्यीय मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर को समाप्त होगा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश विधानसभाओं का कार्यकाल क्रमशः तीन जनवरी और छह जनवरी को समाप्त हो जाएगा।

राजस्थान और तेलंगाना विधानसभाओं का कार्यकाल 14 जनवरी और 16 जनवरी को समाप्त हो रहा है। इस साल केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। सूत्रों ने पहले कहा था कि जम्मू-कश्मीर में 2023 की गर्मियों में चुनाव हो सकते हैं और समय सुरक्षा परिदृश्य पर निर्भर करेगा।

Web Title: Election Commission 193 free election symbols issued stick baby walker, air conditioner balloon and bangles Election Commission announced know reason

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे