एटा (उप्र), सात जुलाई एटा जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के सरदलगढ़ गांव में बुधवार सुबह खेत पर सो रहे बुजुर्ग की गोली मार कर हत्या कर दी गई ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर के अनुसार बुधवार को सुबह थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत सरदलगढ़ निवासी महेंद्र सिंह की खेत पर सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी । उनकी उम्र 70 वर्ष के करीब थी।
उन्होंने बताया कि पूछताछ एवं प्रारम्भिक जांच से पता चला है कि परिवार के ही किसी सदस्य ने महेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या की है। संदेह के आधार पर मृतक के छोटे पुत्र यतेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
एसएसपी के अनुसार प्रथम दृष्टया संपत्ति विवाद को लेकर हत्या किया जाना प्रतीत होता है। प्रभारी निरीक्षक (कोतवाली देहात) जगदीश चन्द्र ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।