मुजफ्फरनगर, छह अगस्त उत्तर प्रदेश के शामली जिले में शुक्रवार को एक दुकान के बाहर बैठे 60 वर्षीय व्यक्ति की एक अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित की पहचान किशन सैनी के रूप में हुई है और घटना झिंझाना थाना क्षेत्र के बिडोली गांव की है।
पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव मिश्रा के अनुसार, एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आया और उसने बुजुर्ग व्यक्ति को गोली मार दी।
उन्होंने कहा कि सैनी को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस की एक टीम आरोपी की तलाश कर रही है। मिश्रा ने बताया कि गोली मारने के मकसद का अभी पता नहीं चला है, जांच चल रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।