केरल में दस साल की बच्ची से बुजुर्ग ने किया दुष्कर्म, पिता ने की आत्महत्या

By भाषा | Updated: October 25, 2021 16:20 IST2021-10-25T16:20:52+5:302021-10-25T16:20:52+5:30

Elderly man rapes 10-year-old girl in Kerala, father commits suicide | केरल में दस साल की बच्ची से बुजुर्ग ने किया दुष्कर्म, पिता ने की आत्महत्या

केरल में दस साल की बच्ची से बुजुर्ग ने किया दुष्कर्म, पिता ने की आत्महत्या

कोट्टायम, 25 अक्टूबर केरल के कोट्टायम जिले में एक बुजुर्ग ने एक नाबालिग लड़की के साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया । दस साल की बेटी के साथ हुई घटना से क्षुब्ध पिता ने सोमवार को कथित रूप से आत्महत्या कर ली । पुलिस ने यह जानकारी दी ।

पुलिस के अनुसार, बेटी के साथ हुयी घटना के बाद 42 साल के पिता ने निराशा के कारण कथित रूप से आत्महत्या कर ली । पुलिस का कहना है कि ऐसा लगता है कि बेटी के साथ दुष्कर्म के बारे में जानकर पिता ने आत्महत्या की है।

उन्होंने बताया कि पीड़िता के पिता का शव उसके घर के पास एक इमारत में सोमवार को लटकता मिला ।

पुलिस ने बताया कि 74 साल के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है । आरोपी की कुरिची इलाके में दुकान है। बच्ची उसकी दुकान पर सामान लेने आई थी और आरोपी ने वहीं उसके साथ दुष्कर्म किया ।

परिजन का कहना है कि घटना के बाद परिवार का बहिष्कार कर दिया जाना शायद बच्ची के पिता की आत्महत्या का कारण हो सकता है। पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Elderly man rapes 10-year-old girl in Kerala, father commits suicide

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे