आठ पुलिसवालों के सामने अकेले लाठी लेकर डट गया बूढ़ा किसान, फोटो हुई वायरल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: October 2, 2018 08:38 PM2018-10-02T20:38:47+5:302018-10-02T20:39:52+5:30

वायरल हो रही फोटो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से अकेले लाठी लेकर किस तरह से एक बूढा किसान आठ पुलिसवालों को रोकने की कोशिश कर रहा है।

Elderly farmer stuck with sticks alone in front of eight policemen, photo taken Viral | आठ पुलिसवालों के सामने अकेले लाठी लेकर डट गया बूढ़ा किसान, फोटो हुई वायरल

फाइल फोटो

नई दिल्ली, 2 अक्टूबर: किसान अपनी परेशानियों और अपनी मांगों को लेकर गांधी जयंती पर राजघाट कूच किया। इसके लिए दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्‍था बनाए रखने के लिए भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। मंगलवार को कृषि राज्यमंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने उनसे बात की और उनकी समस्याएं सुलझा लेने का भरोसा दिलाया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर ए फोटो वायरल हो रही है जो हर किसी को अपनी तरफ खींच रही है।

वायरल हो रही फोटो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से अकेले लाठी लेकर किस तरह से एक बूढा किसान आठ पुलिसवालों को रोकने की कोशिश कर रहा है। फोटो किसानों की मांगी की सच्चाई को बहुत की अच्छे ढंग से पेश करने वाली कही जा सकती है। 

फोटो में किसान जहां 8 पुलिस वालों के आगे अकेले डटता नजर आ रहा है वहीं, दूसरी तरफ ऐसा भी लग रहा है कि पुलिस वाले भी किसान के हौंसले से सहमे से नजर आ रहे हैं। आज (मंगलवार) किसान क्रांति यात्रा के दौरान पुलिस के द्वारा किसानों पर लाठी चार्ज की गई साथ ही आंसू के गोले भी उन पर छोड़े गए।

किसानों की मांगो पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से कहा गया है कि सरकार खेती को मनरेगा से जोड़ा जाएगा। वहीं, यूपी के सीएम ने कहा है कि लघु और सीमांत किसानों के कर्ज माफ किए जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों की मांग पर सरकार गंभीर है।
 

Web Title: Elderly farmer stuck with sticks alone in front of eight policemen, photo taken Viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे