मोटरसाइकिल की टक्कर से आठ वर्षीय बच्ची की मौत
By भाषा | Updated: November 25, 2021 22:41 IST2021-11-25T22:41:52+5:302021-11-25T22:41:52+5:30

मोटरसाइकिल की टक्कर से आठ वर्षीय बच्ची की मौत
सहारनपुर (उप्र), 25 नवंबर उतर प्रदेश के सहारनपुर जिलें मे बाइक की टक्कर से आठ वर्षीय एकबच्ची की मोत हो गई।
पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेश कुमार ने बताया कि थाना सदर बाजार के अन्तर्गत इलाहीपुरा में आठ वर्षीय बच्ची अलफिशा दो दिन पूर्व अपने नाना दिलशाद के यहां आई हुई थी । आज घर के बाहर खेलते हुए गली से गुजर रहे एक मोटरसाइकिल सवार ने बच्ची को टक्कर मार दी जिससे अलफिशा बुरी तरह घायल हो गई । उसे तुरन्त ही चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सको ने उसे मृत धोषित कर दिया।
कुमार ने बताया कि बच्ची के परिजनों ने किसी तरह की कानूनी कार्यवाही से इनकार किया है। मुजफरनगर निवासी बच्ची के पिता उसका पोस्टमार्टम कराये बिना शव को अपने साथ मुजफरनगर ले गये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।