पणजी, 13 नवंबर गोवा में मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में मुंबई के आठ लोगों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि पुलिस की एक टीम ने एक गोपनीय सूचना पर उन्हें उत्तरी गोवा के अरामबोल गांव से पकड़ा। आरोपियों के पास से 88 ग्राम गांजा, 34 ग्राम चरस, 60 भांग के बीज आदि जब्त किये गये है।
उन्होंने बताया कि बरामद नशीले पदार्थों की कुल कीमत 1.2 लाख रुपये है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।