मादक पदार्थ बेचने के आरोप में आठ लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 5, 2021 16:38 IST2021-06-05T16:38:26+5:302021-06-05T16:38:26+5:30

Eight people arrested for selling drugs | मादक पदार्थ बेचने के आरोप में आठ लोग गिरफ्तार

मादक पदार्थ बेचने के आरोप में आठ लोग गिरफ्तार

नोएडा (उप्र),पांच जून गौतमबुद्ध नगर जिले में अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचने के मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना फेस-3 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर बहाव, शाहरुख, कामरयाव तथा मोहम्मद आजाद को गिरफ्तार कर, इनके पास से चार पेटी शराब बरामद की है।

उन्होंने बताया कि थाना फेस-3 पुलिस ने मेहंदी हसन नामक एक युवक को गिरफ्तार किया और उसके पास से 550 ग्राम गांजा बरामद किया है। उन्होंने बताया कि थाना बिसरख पुलिस ने नूरुल नामक युवक को गिरफ्तार कर, उसके पास से हरियाणा मार्का 48 पौव्वा शराब बरामद की।

एक अन्य घटना में थाना सेक्टर 20 पुलिस ने संदीप नामक युवक को सेक्टर 8 के पास से गिरफ्तार किया और इसके पास से 44 पौव्वा शराब बरामद की।

उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 49 पुलिस ने बरौला गांव के पास से आशीष चौहान को गिरफ्तार कर, उसके पास से 48 पौव्वा शराब बरामद की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Eight people arrested for selling drugs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे