बिहार विधान परिषद के आठ नवनिर्वाचित सदस्यों को सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी गयी

By भाषा | Published: November 22, 2020 09:13 PM2020-11-22T21:13:16+5:302020-11-22T21:13:16+5:30

Eight newly elected members of Bihar Legislative Council were sworn in for membership of the House | बिहार विधान परिषद के आठ नवनिर्वाचित सदस्यों को सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी गयी

बिहार विधान परिषद के आठ नवनिर्वाचित सदस्यों को सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी गयी

पटना, 22 नवंबर बिहार विधान परिषद के आठ नवनिर्वाचित सदस्यों को रविवार को कार्यवाहक सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और विधानसभा के प्रोटम अध्यक्ष जीतन राम मांझी आदि समेत कई गणमान्य लोग इस मौके पर मौजूद थे।

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के देवेश चंद्र ठाकुर और नीरज कुमार, भाजपा के नवल किशोर यादव और एन के यादव, भाकपा के संजय कुमार सिंह और केदार नाथ पांडे तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने सदन की सदस्यता की शपथ ली।

इन सभी सात विधान परिषद सदस्यों ने स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के तहत अपनी सीटें कायम रखी हैं जो मई में खाली हुई थीं। कोविड-19 महामारी के चलते अक्टूबर-नवंबर में ही चुनाव कराये जा सके।

निर्दलीय विधान परिषद सदस्य सर्वेक्षण कुमार को भी सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी गयी। उन्होंने जदयू के दिलीप कुमार चौधरी को हराकर दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की है।

बिहार विधानमंडल का पांच दिवसीय सत्र सोमवार को प्रारंभ होगा जब 243 सदस्यीय नवगठित विधानसभा के सभी सदस्यों को सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी जाएगी।

विधानसभा सचिवालय के बयान के अनुसार सदस्यों को 23-24 नवंबर को सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी जाएगी जबकि राज्यपाल फागू चौहान 26 नवंबर को विधानमंडल के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे।

विधानसभा 25 नवंबर को अपने नये अध्यक्ष का चुनाव करेगी। सदन की कार्यवाही राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा पर सरकार के जवाब के बाद 27 नवंबर को समाप्त हो जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Eight newly elected members of Bihar Legislative Council were sworn in for membership of the House

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे