भिवंडी में आग लगने से आठ झोपड़ियां जलकर खाक हुईं, कोई हताहत नहीं
By भाषा | Updated: December 26, 2020 14:20 IST2020-12-26T14:20:12+5:302020-12-26T14:20:12+5:30

भिवंडी में आग लगने से आठ झोपड़ियां जलकर खाक हुईं, कोई हताहत नहीं
ठाणे, 26 दिसंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में शनिवार को एक झुग्गी बस्ती में भीषण आग लगने से कम से कम आठ झोपड़ियों जल गईं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ।
भिवंडी निज़ामपुर नगर निगम (बीएनसीएमसी) के मुख्य दमकल अधिकारी राजेश पवार ने कहा, "तड़के तीन बजे के आसपास फातिमा नगर की झुग्गी बस्ती में आग लग गई। पहले यह आग एक टिन के छप्पर में लगी और जल्द ही आस-पास के कुछ झोंपड़ियों में फैल गई।"
उन्होंने बताया, "आग में कम से कम आठ झोंपड़ियां जल गईं, हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ। सतर्कता बरतते हुए दो दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और करीब दो घंटे में आग को बुझा दिया गया।"
पवार ने कहा कि आग लगने के कारण का पता अभी तक नहीं चल पाया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।