हल्के भारतीय लड़ाकू विमान-तेजस को खरीदने में मिस्र और अर्जेंटीना ने दिखाई है दिलचस्पी, जानें किस देश को कितना चाहिए जेट

By भाषा | Updated: February 15, 2023 07:29 IST2023-02-15T07:17:35+5:302023-02-15T07:29:42+5:30

गौरतलब है कि इससे पहले फरवरी 2021 में, रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायुसेना के लिए 83 तेजस हल्के लड़ाकू विमानों की खरीद को लेकर एचएएल के साथ 48,000 करोड़ रुपए का सौदा भी किया था।

Egypt and Argentina shown interest buying Indian light fighter aircraft Tejas know which country needs how much jet | हल्के भारतीय लड़ाकू विमान-तेजस को खरीदने में मिस्र और अर्जेंटीना ने दिखाई है दिलचस्पी, जानें किस देश को कितना चाहिए जेट

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsभारतीय लड़ाकू विमान-तेजस को खरीदने में कई देशों ने दिलचस्पी दिखाई है। ऐसे में मिस्र और अर्जेंटीना से इसे लेकर बातचीत चल रही है। बताया जा रहा है कि मिस्र ने 20 और अर्जेंटीना ने 15 लड़ाकू विमान तेजस को खरीदने में रूचि दिखाई है।

बेंगलुरु: भारत में ही विकसित हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस की खरीद में अर्जेंटीना और मिस्र समेत कई देशों ने रुचि जाहिर की है। इस पर बोलते हुए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के अध्यक्ष सी बी अनंतकृष्णन ने मंगलवार को एयरो इंडिया-2023 से इतर कहा है कि भारत तेजस विमानों की संभावित आपूर्ति के लिए अर्जेंटीना और मिस्र दोनों से बातचीत कर रहा है। 

इन देशों को इतने चाहिए तेजस विमान

इस पर सी बी अनंतकृष्णन ने कहा है कि मिस्र को 20 विमानों की जरूरत है, जबकि अर्जेंटीना ने 15 लड़ाकू विमान खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। तेजस विमान में दिलचस्पी दिखाने वाले देशों में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, मलेशिया और फिलीपीन भी शामिल हैं। 

2021 में 83 तेजस विमान का भारत सरकार ने किया था सौदा

एचएएल द्वारा निर्मित तेजस एकल-इंजन मल्टी-रोल लड़ाकू विमान है जो बेहद चुनौतीपूर्ण वातावरण में संचालन करने में सक्षम है। आपको बता दें कि फरवरी 2021 में, रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायुसेना के लिए 83 तेजस हल्के लड़ाकू विमानों की खरीद को लेकर एचएएल के साथ 48,000 करोड़ रुपए का सौदा किया था। 
 

Web Title: Egypt and Argentina shown interest buying Indian light fighter aircraft Tejas know which country needs how much jet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे