चाय बागान क्षेत्रों में टीकाकरण दर बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा : असम के मुख्यमंत्री

By भाषा | Updated: July 13, 2021 20:40 IST2021-07-13T20:40:50+5:302021-07-13T20:40:50+5:30

Efforts are being made to increase vaccination rate in tea garden areas: Assam CM | चाय बागान क्षेत्रों में टीकाकरण दर बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा : असम के मुख्यमंत्री

चाय बागान क्षेत्रों में टीकाकरण दर बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा : असम के मुख्यमंत्री

गुवाहाटी, 13 जुलाई असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि उनकी सरकार राज्य के चाय बागान क्षेत्रों में टीकाकरण दर बढ़ाने की कोशिश कर रही है, जहां कोविड​​-19 मामलों में बढ़ोतरी हुई है।

सरमा ने कहा कि नौ स्थानों बिश्वनाथ, डिब्रूगढ़, गोलाघाट, जोरहाट, कामरूप (मेट्रो), लखीमपुर, नगांव, सोनितपुर और शिवसागर जिले में वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं, जहां संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। इनमें से सात जिलों को पूर्ण निषिद्ध क्षेत्र के रूप में वर्गीकृत किया गया है।

पिछले 10 दिनों में गोलाघाट में 2,430, कामरूप मेट्रो में 1,899, जोरहाट में 1,761, लखीमपुर में 1,562, सोनितपुर में 1,543, डिब्रूगढ़ में 1,122, शिवसागर में 1,005, नगांव में 9,63 और विश्वनाथ में 896 मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने कहा कि इन नौ जिलों में देशी शराब उत्पादक इकाइयां प्रमुख ‘हॉटस्पॉट’ के रूप में उभरी हैं और मुख्यमंत्री ने ऐसी सभी इकाइयों को नष्ट करने का आदेश दिया है।

सरमा मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पूर्वोत्तर के आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री की बातचीत में शामिल हुए। सरमा ने पूर्व में अधिकारियों को इन जिलों में उन स्थानों की निगरानी के लिए ड्रोन तैनात करने का निर्देश दिया था, जहां भीड़ इकट्ठा होती है। सरमा ने मोदी से असम के लिए टीकों का आवंटन बढ़ाने का आग्रह किया ताकि राज्य पूरी आबादी के लिए अपने टीकाकरण लक्ष्य को जल्द से जल्द हासिल कर सके।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को चिकित्सकीय ऑक्सीजन की उपलब्धता, गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) बेड, पृथक-वास वार्ड और अन्य आवश्यकताओं के बारे में भी बताया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Efforts are being made to increase vaccination rate in tea garden areas: Assam CM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे