लॉकडाउन के दौरान नौकरी गंवाने वाले लोगों के आर्थिक रूप से पुनर्वास के प्रयास किये जा रहे हैं: कुमार

By भाषा | Updated: December 31, 2020 19:58 IST2020-12-31T19:58:21+5:302020-12-31T19:58:21+5:30

Efforts are being made to financially rehabilitate those who lost jobs during the lockdown: Kumar | लॉकडाउन के दौरान नौकरी गंवाने वाले लोगों के आर्थिक रूप से पुनर्वास के प्रयास किये जा रहे हैं: कुमार

लॉकडाउन के दौरान नौकरी गंवाने वाले लोगों के आर्थिक रूप से पुनर्वास के प्रयास किये जा रहे हैं: कुमार

पटना, 31 दिसम्बर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के मद्देनजर किसी दूसरे स्थान पर नौकरी गंवाकर राज्य में लौटे लोगों के आर्थिक रूप से पुनर्वास के प्रयास किए जा रहे हैं।

कुमार ने यहां से 200 किलोमीटर दूर पश्चिमी चंपारण जिले की यात्रा के दौरान यह बात कहीं। उन्होंने जिला औद्योगिक नवाचार योजना के तहत बनाये गये ‘‘स्टार्ट अप जोन’’ का निरीक्षण भी किया।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘यह सुनिश्चित करने का हमारा संकल्प रहा है कि आजीविका संबंधी चिंताओं के कारण हमारे लोगों को फिर से पलायन करने के लिए मजबूर न होना पड़े। यदि कोई अपनी मर्जी से ऐसा करना चाहता है तो यह उसकी व्यक्तिगत पसंद का मामला है।’’

प्रतिनिधिमंडल ने जिले में प्रसिद्ध पर्यटक स्थल वाल्मीकि नगर तक संपर्क को सुधारने वाली सड़क के निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमारी कोशिश है कि वाल्मीकि नगर को ‘इको टूरिज्म हब’ के रूप में विकसित किया जाए। हम इस जगह पर बच्चों को आते देखना पसंद करेंगे। इस उद्देश्य को प्राप्त करने में इस सड़क से बहुत मदद मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Efforts are being made to financially rehabilitate those who lost jobs during the lockdown: Kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे