‘डिजिटल स्वास्थ्य’ का महामारी के प्रबंधन के लिए कुशल उपयोग किया गया: स्वास्थ्य राज्य मंत्री

By भाषा | Updated: September 3, 2021 23:51 IST2021-09-03T23:51:14+5:302021-09-03T23:51:14+5:30

Efficient use of 'digital health' for pandemic management: Minister of State for Health | ‘डिजिटल स्वास्थ्य’ का महामारी के प्रबंधन के लिए कुशल उपयोग किया गया: स्वास्थ्य राज्य मंत्री

‘डिजिटल स्वास्थ्य’ का महामारी के प्रबंधन के लिए कुशल उपयोग किया गया: स्वास्थ्य राज्य मंत्री

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 की दो लहरों ने भारत के सामने विशिष्ट चुनौती पेश की जिसके लिए प्रभावी एवं क्षेत्रीय जरूरतों के प्रति संवेदनशील मानवीय केंद्रीकृत जवाबी कार्रवाई की आवश्यकता पड़ी तथा ‘डिजिटल स्वास्थ्य’ का इस महामारी के प्रबंधन के लिए कुशल उपयोग किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुए ब्रिक्स मंत्रिमंडलीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने सभी स्तरों पर डिजिटल स्वास्थ्य प्रौद्योगिकियों को पूरी तरह अंगीकार करने की भारत की प्राथमिकताओं तथा ब्रिक्स देशों के बीच मानक पाठ्यक्रम के माध्यम से सक्षम स्वास्थ्य सूचना विज्ञान पेशेवरों के कैडर निर्माण संबंधी इस संगठन की रणनीति के बारे में अपनी बात रखी। इस पैनल ने ‘डिजिटल स्वास्थ्य’ के क्रियान्वयन के दौरान सामने आईं चुनौतियों एवं अवसरों के बारे में चर्चा की। इस दौरान (ब्रिक्स के तहत) स्वास्थ्य प्रणालियों के लिए साक्ष्य आधारित डिजिटल प्रौद्योगिकियों के भंडार के विकास से भारत को प्राप्त अनुभव तथा सुगम स्वास्थ्य प्रणाली के निर्माण की दिशा में कोविड-19 के दौरान डिजिटल नवोन्मेष के इस्तेमाल से प्राप्त लाभों को बनाए रखने की भारत की रणनीतिक पहल पर भी चर्चा हुई। पवार ने माना कि ‘डिजिटल स्वास्थ्य’ कोविड-19 महामारी के आलोक में प्राथमिकता बन गया है। बयान के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘ (कोविड-19 की) दो लहरों ने भारत के सामने विशिष्ट चुनौती पेश की जिसके लिए प्रभावी एवं क्षेत्रीय जरूरतों के प्रति संवेदनशील मानवीय केंद्रीकृत जवाबी कार्रवाई की आवश्यकता पड़ी। डिजिटल स्वास्थ्य का इस महामारी के प्रबंधन के लिए कुशल उपयोग किया गया तथा इससे हम अपनी कार्रवाई को मजबूत करने के लिए और वैज्ञानिक एवं आंकड़ा आधारित पहल अपना सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Efficient use of 'digital health' for pandemic management: Minister of State for Health

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे