बिहार: अपना बयान वापस ले लेंगे शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर- बोले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जानें पूरा मामला

By एस पी सिन्हा | Published: January 18, 2023 08:05 PM2023-01-18T20:05:57+5:302023-01-18T20:12:40+5:30

मामले मे इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री कहा था कि ‘हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई… सभी धर्मों के लोगों को अपने हिसाब से पूजा-पाठ का अधिकार है। उनके इस काम में किसी तरह की दखल ठीक नहीं।’

Education Minister Chandrashekhar asked to withdraw his statement ​​said Bihar Chief Minister Nitish Kumar | बिहार: अपना बयान वापस ले लेंगे शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर- बोले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जानें पूरा मामला

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को बयान को लेकर बोला है। उन्होंने कहा है कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को बयान वापस लेने को बोला गया है। यही नहीं वह इस दौरान बिहार के विशेष राज्य का दर्ज देने की भी बात कही है।

पटना: बिहार में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर द्वारा रामचरितमानस पर दिए गए विवादास्पद बयान को लेकर जमकर बवाल मचा है। ऐसे में भाजपा लगातार इस मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेर रही है। इसबीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शिक्षा मंत्री को बयान वापस लेने के लिए कहा जा चुका है। 

इतना ही नहीं नीतीश कुमार ने कहा है कि हम लोगों ने पहले ही शिक्षा मंत्री को समझा दिया है और शिक्षा मंत्री को बयान वापस लेने को कहा गया है। 

इससे पहले क्या बोले थे सीएम नीतीश कुमार

वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए मंगलवार को बयान पर उठ रहे सवालों के बीच नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि ‘हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई… सभी धर्मों के लोगों को अपने हिसाब से पूजा-पाठ का अधिकार है। उनके इस काम में किसी तरह की दखल ठीक नहीं।’ 

वहीं आज बुधवार को उन्होंने कहा कि आप सभी जानते हैं कि हम अभी यात्रा कर रहे हैं। लेकिन लौटकर जाते हैं तो एक-एक चीज को देखते हैं और लोगों को बताते रहते हैं। उन्होंने आगे कहा है बाकी कौन क्या बोल रहा है, देख रहे हैं। 

बिहार को विशेष राज्य के दर्जे वाली बात का भी जिक्र किया है

पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह को राजद के द्वारा दिए गए नोटिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ठीक किया गया है। इसके साथ ही नीतीश कुमार ने बिहार को विशेष राज्य देने की मांग को फिर से दोहराई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपनी हठधर्मिता छोड़े। 

यही नहीं अपने समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को विशेष राज्य के दर्जे का फायदा बताया है। साथ ही यह भी कहा कि यदि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा केंद्र सरकार दे देती तो आज तस्वीर दूसरी होती।

Web Title: Education Minister Chandrashekhar asked to withdraw his statement ​​said Bihar Chief Minister Nitish Kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे