ईडी ने IL&FS के दो पूर्व अधिकारियों को किया गिरफ्तार, आज कोर्ट में करेगी पेश

By रामदीप मिश्रा | Published: June 20, 2019 12:12 PM2019-06-20T12:12:38+5:302019-06-20T12:12:38+5:30

केंद्रीय एजेंसी ने इस साल फरवरी में धन शोधन का मामला दर्ज कराया था और अतिरिक्त साक्ष्य जुटाने के लिए कई पूर्व अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी।

ED to produce two former IL&FS executives in Special PMLA court in Mumbai today | ईडी ने IL&FS के दो पूर्व अधिकारियों को किया गिरफ्तार, आज कोर्ट में करेगी पेश

File Photo

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईएल एंड एफएस में कथित वित्तीय गड़बड़ियों को लेकर कंपनी के दो पूर्व अधिकारियों को बुधवार को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद वह आज (20 जून) दोनों पूर्व अधिकारियों को मुंबई की स्पेशल PMLA कोर्ट में पेश करेगी।

गिरफ्तारी के संबंध में ईडी के अधिकारियों का कहना है कि कंपनी के पूर्व प्रबंध निदेश अरुण कुमार साहा एवं ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क के पूर्व प्रबंध निदेशक के रामचंद को बुधवार देर शाम धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मुंबई से गिरफ्तार किया। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मामले में यह पहली गिरफ्तारी है। 



केंद्रीय एजेंसी ने इस साल फरवरी में धन शोधन का मामला दर्ज कराया था और अतिरिक्त साक्ष्य जुटाने के लिए कई पूर्व अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। पिछले साल सितंबर में समूह की कंपनियों द्वारा ऋण भुगतान में चूक करने के बाद आईएल एंड एफएस से जुड़ी वित्तीय अनियमितताओं का मामला प्रकाश में आया था। 

Web Title: ED to produce two former IL&FS executives in Special PMLA court in Mumbai today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे