नेशनल हेराल्ड के दिल्ली में आईटीओ ऑफिस पहुंची ईडी की टीम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 2, 2022 11:44 IST2022-08-02T11:26:09+5:302022-08-02T11:44:48+5:30

ईडी की टीम मंगलवार सुबह नेशनल हेराल्ड के दिल्ली में आईटीओ में स्थित दफ्तर में पहुंची। हाल में नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़ा कथित धन शोधन मामला सुर्खियों में रहा है। इस मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी एजेंसी पूछताछ कर चुकी है।

ED team reaches National Herald's ITO office in Delhi | नेशनल हेराल्ड के दिल्ली में आईटीओ ऑफिस पहुंची ईडी की टीम

नेशनल हेराल्ड के ऑफिस पहुंची ईडी की टीम

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम नेशनल हेराल्ड के दफ्तर में जांच के लिए पहुंची है। ईडी की टीम मंगलवार सुबह दिल्ली के आईटीओ में स्थित नेशनल हेराल्ड के ऑफिस पहुंची। ITO स्थित हेरल्ड हाउस में नेशनल हेराल्ड, नवजीवन और कौमी आवाज के दफ्तर हैं। नेशनल हेराल्ड मामले में ED सोनिया गांधी और राहुल गांधी से कई घण्टों लम्बी पूछताछ कर चुकी है।

नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े कथित धन शोधन के मामले में ईडी ने जुलाई के आखिरी हफ्ते में सोनिया गांधी से तीन दिन में 11 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी। सूत्रों के अनुसार सोनिया ने ईडी के करीब 100 सवालों का सामना किया। कांग्रेस ने हालांकि पार्टी नेतृत्व के खिलाफ ईडी की कार्रवाई की निंदा की थी और इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई और उत्पीड़न करार दिया था।

ईडी द्वारा पिछले साल धनशोधन रोधी अधिनियम (पीएमएलए) के तहत नए सिरे से आपराधिक मामला दर्ज किए जाने के बाद सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ का कदम उठाया गया था। ईडी ने यह मामला निचली अदालत द्वारा आयकर विभाग की ओर से यंग इंडियान के खिलाफ की गई जांच पर संज्ञान लेने के बाद दर्ज किया। 

आयकर विभाग ने वर्ष 2013 में भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की निजी आपराधिक शिकायत पर जांच की थी। सोनिया गांधी और राहुल गांधी यंग इंडियन के प्रवर्तकों में शामिल हैं और बहुमत हिस्सेदारी उनके पास है। सोनिया गांधी के पास भी राहुल गांधी के बराबर यंग इंडियन में 38 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। 

Web Title: ED team reaches National Herald's ITO office in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे