ईडी ने ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को फिर तलब किया 'कोयला घोटाले' में

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 30, 2022 14:36 IST2022-08-30T14:31:11+5:302022-08-30T14:36:15+5:30

ईडी ने बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को कोयला घोटाले में पूछताछ के लिए आने वाली शुक्रवार को कोलकाता के साल्ट लेक स्थित अपने दफ्तर में अधिकारियों के सामने पेश होने को कहा है।

ED summons Mamata Banerjee's nephew Abhishek Banerjee in 'coal scam' | ईडी ने ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को फिर तलब किया 'कोयला घोटाले' में

फाइल फोटो

Highlightsईडी ने तृणमूल राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को पेश होने के लिए भेजा समनईडी अभिषेक बनर्जी से 'कोयला घोटाले' में दोबारा पूछताछ करना चाहती है ईडी पहले भी 'कोयला घोटाले' में अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजीरा बनर्जी से पूछताछ कर चुकी है

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 'कोयला घोटाले' की जांच के संबंध में पूछताछ के लिए समन जारी किया है। इस मामले में जानकारी देते हुए ईडी के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि आने वाली शुक्रवार को बंगाल सीएम के भतीजे अभिषेक बनर्जी को साल्ट लेक स्थित ईडी के दफ्तर में अधिकारियों के सामने पेश होना है।

कोलकाता में समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हमने कोयला घोटाले में पूछताछ के लिए अभिषेक बनर्जी को अपने दफ्तर बुलाया है। अभिषेक से बंगाल ईडी के अधिकारियों के अलावा दिल्ली से आ रही हमारी स्पेशल टीम के अधिकारी भी पूछताछ करेंगे।"

इस संबंध में तृणमूल नेताओं का कहना है कि यह हमला भाजपा का प्रयोजित कार्यक्रम है, एजेंसी तो सिर्फ दिल्ली की सत्ता की चाकरी कर रही है। बीते सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान भाजपा पर हमला करते हुए आशंका जताई थी कि केंद्रीय एजेंसियां ​​उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी को अपने रडार पर ले सकती है।

ममता बनर्जी ने जनसभा में कहा था कि वो साल 2024 के चुनाव में भाजपा की हार के लिए वह सब कुछ करेंगी, जो उनके बूते में होगा। सीएम बनर्जी ने कहा, केंद्र सरकार जांच एजेंसियों के जरिये पूरे देश में विपक्षी दलों को निशाना बना रही है। लेकिन 2024 के चुनाव विपक्ष मोदी सरकार को जवाब देगा। महंगाई, बेरोजगारी और खराब आर्थिक हालात पर भाजपा को जवाब देना ही होगा।"

मालूम हो कि इस मामले में ईडी दूसरी बार अभिषेक बनर्जी से पूछताछ करेगी। इससे पहले भी कोयला घोटाले में ईडी और सीबीआई न केवल अभिषेक बनर्जी बल्कि उनकी पत्नी रुजीरा बनर्जी को भी सवालों के कटघरे में खड़ी कर चुकी है।

अभिषेक बनर्जी पर कथित आरोप है कि वो आसनसोल, कुनुस्तोरिया और कजोरा इलाकों में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की खदानों से करोड़ों रुपये के कोयला चोरी में परोक्षतौर पर शामिल हैं। इस मामले में को लेकर विपक्षी दल भाजपा सीधे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमलावर है और चूंकि अभिषेक उनके भतीजे हैं। इस कारण भाजपा उनसे नैतिक आधार पर सीएम पद से इस्तीफी भी मांग रही है।

Web Title: ED summons Mamata Banerjee's nephew Abhishek Banerjee in 'coal scam'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे