ईडी ने सारदा घोटाले में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार को किया तलब

By भाषा | Updated: March 18, 2021 16:38 IST2021-03-18T16:38:39+5:302021-03-18T16:38:39+5:30

ED summoned Trinamool Congress candidate in Saradha scam | ईडी ने सारदा घोटाले में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार को किया तलब

ईडी ने सारदा घोटाले में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार को किया तलब

कोलकाता, 18 मार्च करोड़ों रुपये के सारदा घोटाले में धनशोधन पहलू की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को जोरासंको विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार विवेक गुप्ता को तलब किया।

सूत्रों ने बताया कि गुप्ता को सोमवार को ईडी अधिकारियों के सामने पेश होने को कहा गया है।

सूत्रों ने बताया कि व्यापारी स्वपन साधन बोस को सारदा घोटाले के सिलसिले में पेशी का निर्देश दिया गया था, लेकिन वह अबतक यहां सीजीओ परिसर नहीं पहुंचे ।

सूत्रों के अनुसार इसी घोटाले के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस के पूर्व मंत्री मदन मित्रा को शुक्रवार को निदेशालय के सामने पेश होने को कहा गया है।

गुप्ता को पहले सीबीआई की आर्थिक अपराध शाखा ने वित्तीय लेन-देन के सिलसिले में तलब किया था, जो उनके और सारदा समूह के बीच कथित रूप से हुआ था।

सारदा समूह ने विभिन्न धोखाधड़ी योजनाओं के माध्यम से हजारों निवेशकों को ठगा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ED summoned Trinamool Congress candidate in Saradha scam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे