ईडी ने बिनीश कोडियेरी के केरल स्थित आवास सहित विभिन्न परिसरों की तलाशी ली

By भाषा | Published: November 4, 2020 05:20 PM2020-11-04T17:20:24+5:302020-11-04T17:20:24+5:30

ED searches various premises including Binnish Kodiyeri's residence in Kerala | ईडी ने बिनीश कोडियेरी के केरल स्थित आवास सहित विभिन्न परिसरों की तलाशी ली

ईडी ने बिनीश कोडियेरी के केरल स्थित आवास सहित विभिन्न परिसरों की तलाशी ली

तिरुवनंतपुरम, चार नवंबर केरल की माकपा इकाई के सचिव कोडियेरी बालकृष्ण के बेटे बिनीश कोडियेरी से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को यहां स्थित उनके आवास सहित केरल में उनके विभिन्न परिसरों की तलाशी ली।

सूत्रों ने बताया कि बेंगलुरु से पहुंची ईडी की टीम ने बिनीश के आवास और तिरुवनंतपुरम तथा उत्तरी केरल स्थित विभिन्न परिसरों की तलाशी ली।

बेंगलुरु की विशेष अदालत ने सोमवार को बिनीश की ईडी हिरासत पांच दिन के लिए और बढ़ा दी थी।

ईडी ने धनशोधन के मामले में बिनीश की चार दिन की हिरासत अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें दो नवंबर को विशेष अदालत में पेश किया था।

एजेंसी ने कर्नाटक में मादक पदार्थ जब्त होने के बाद धनशोधन के एक मामले में बिनीश को 29 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था और पूछताछ के लिए चार दिन की हिरासत में लिया था।

Web Title: ED searches various premises including Binnish Kodiyeri's residence in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे