प.बंगालः ईडी की रश्मि समूह की कंपनियों के कई परिसरों पर छापेमारी, 95 करोड़ की बैंक जमा राशि के लेन देन पर लगाया रोक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 15, 2022 02:04 PM2022-07-15T14:04:36+5:302022-07-15T14:05:53+5:30

धन शोधन का मामला रश्मि समूह की कंपनियों के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सामने आया है।

ED raids several premises of Rashmi Group companies ban on transaction of bank deposits of Rs 95 crore | प.बंगालः ईडी की रश्मि समूह की कंपनियों के कई परिसरों पर छापेमारी, 95 करोड़ की बैंक जमा राशि के लेन देन पर लगाया रोक

प.बंगालः ईडी की रश्मि समूह की कंपनियों के कई परिसरों पर छापेमारी, 95 करोड़ की बैंक जमा राशि के लेन देन पर लगाया रोक

Highlightsईडी, कंपनी और उसके प्रवर्तकों की जांच कर रही है 13 जुलाई को पश्चिम बंगाल में तीन स्थानों पर छापेमारी की गयी थी।

नयी दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन जांच के तहत पश्चिम बंगाल की रश्मि समूह की कंपनियों के कई परिसरों में छापेमारी की और लगभग 95 करोड़ रुपये की बैंक जमा राशि के लेन देन पर रोक लगा दी। ईडी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। ईडी, कंपनी और उसके प्रवर्तकों की जांच कर रही है।

एजेंसी ने एक बयान में कहा कि मामला ‘‘लौह अयस्क के परिवहन के लिए माल ढुलाई के कम शुल्क का लाभ लेने के इरादे से भारतीय रेलवे की दोहरी माल ढुलाई नीति का गलत इस्तेमाल करके सरकारी खजाने को 73.40 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने से संबंधित है।’’ बयान में कहा गया है कि 13 जुलाई को पश्चिम बंगाल में तीन स्थानों पर छापेमारी की गयी थी।

धन शोधन का मामला रश्मि समूह की कंपनियों के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सामने आया है। इनमें रश्मि सीमेंट लिमिटेड और रश्मि मेटालिक लिमिटेड शामिल हैं। ईडी ने कहा कि इसके अलावा छापेमारी के दौरान परिसर से 1.01 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई है। 

Web Title: ED raids several premises of Rashmi Group companies ban on transaction of bank deposits of Rs 95 crore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे