ईडी ने कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के दिल्ली, उत्तराखंड सहित कई ठिकानों पर की छापेमारी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 7, 2024 10:00 IST2024-02-07T09:57:04+5:302024-02-07T10:00:26+5:30
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उत्तराखंड के कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है।

फाइल फोटो
नई दिल्ली:प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उत्तराखंड कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के कई ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की है। शुरुआती रिपोर्टों में दावा किया गया है कि ईडी द्वारा उत्तराखंड और दिल्ली-एनसीआर में 10 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।
समाचार एजेंसी पीटीआई ने ईडी अधिकारियों के हवाले से बताया कि हरक सिंह रावत से संबंधित उत्तराखंड, दिल्ली और चंडीगढ़ स्थित कई परिसरों में तलाशी ली गई। जानकारी के अनुसार ईडी की जांच उत्तराखंड के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में कथित अवैध गतिविधियों से जुड़ी हुई है।
हरक सिंह रावत साल 2022 में भाजपा द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण छह साल के लिए प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त किए जाने के बाद उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
पिछले साल सुप्रीम कोर्ट की गठित समिति ने उत्तराखंड के पूर्व वनमंत्री हरक सिंह रावत और तत्कालीन प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) किशन चंद को 2021 में बाघ सफारी के संबंध में निर्माण सहित विभिन्न अवैध गतिविधियों के लिए जिम्मेदार ठहराया था। यह मामला कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ वन प्रभाग के पाखरो और मोरघट्टी वन क्षेत्र से संबंधित है।
मामले में अधिवक्ता गौरव कुमार बंसल द्वारा दायर याचिका पर शीर्ष अदालत को सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में समिति ने पाखरो और मोरघट्टी वन क्षेत्रों में बाघ सफारी और अन्य अवैध परियोजनाओं के निर्माण गतिविधियों के लिए हरक सिंह रावत और डीएफओ किशन चंद को दोषी ठहराया था।
इसके बाद उत्तराखंड सतर्कता विभाग ने अनियमितताओं में शामिल वन अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही जारी रखने के लिए हरी झंडी दे दी थी।