एमवीए नेताओं को निशाना बनाने के लिए किया जा रहा ईडी का इस्तेमाल : राकांपा का आरोप

By भाषा | Published: August 30, 2021 08:13 PM2021-08-30T20:13:49+5:302021-08-30T20:13:49+5:30

ED being used to target MVA leaders: NCP alleges | एमवीए नेताओं को निशाना बनाने के लिए किया जा रहा ईडी का इस्तेमाल : राकांपा का आरोप

एमवीए नेताओं को निशाना बनाने के लिए किया जा रहा ईडी का इस्तेमाल : राकांपा का आरोप

राकांपा ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास अघाडी (एमवीए) नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई प्रतिशोध की भावना और राजनीति से प्रेरित है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रवक्ता नवाब मलिक ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा कार्रवाई की बात कहती है और इसके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को नोटिस भेजकर तथा छापेमारी कर ईडी तत्काल बात का पालन करता है। मलिक ने कहा, ‘‘इसका मतलब है कि यह (ईडी की कार्रवाई) राजनीति से प्रेरित है।’’ वहीं, राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र सरकार में मंत्री जयंत पाटिल ने कहा कि आम तौर वित्तीय अपराधों के खिलाफ इस्तेमाल किए जाने वाले ईडी को एमवीए नेताओं को निशाना बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘सिर्फ एमवीए ही नहीं, बल्कि भाजपा के खिलाफ बोलने वाले हर किसी को निशाना बनाया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ED being used to target MVA leaders: NCP alleges

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे