लाइव न्यूज़ :

इक्वाडोर के दंपती सबसे उम्रदराज प्रमाणित, दोनों की कुल उम्र करीब 215 साल

By भाषा | Updated: August 29, 2020 14:14 IST

दोनों की संयुक्त उम्र 215 साल से कुछ ही कम है। मोरा का जन्म 10 मार्च 1910 को हुआ था जबकि क्विंटेरोस 16 अक्टूबर 1915 को पैदा हुयी थीं और दोनों सात फरवरी 1941 को यहां के पहले स्पेनिश चर्च में परिणय सूत्र में बंधे थे।

Open in App
ठळक मुद्दे इक्वाडोर में घर वालों की मर्जी के खिलाफ भागकर विवाह करने वाले जूलियो मोरा और उनकी पत्नी वाल्ड्रा​मीना क्विंटेरोस पूरी दुनिया में सबसे उम्रदराज शादीशुदा जोड़े के रूप में चिन्हित किये गये हैं।विवाह के 79 साल के बाद भी दोनों एक साथ हैं। मोरा की उम्र जहां 110 साल है वहीं उनकी पत्नी 104 साल की हैं।

क्वीटो: इक्वाडोर में घर वालों की मर्जी के खिलाफ भागकर विवाह करने वाले जूलियो मोरा और उनकी पत्नी वाल्ड्रा​मीना क्विंटेरोस पूरी दुनिया में सबसे उम्रदराज शादीशुदा जोड़े के रूप में चिन्हित किये गये हैं और दोनों की संयुक्त उम्र करीब 215 साल है। विवाह के 79 साल के बाद भी दोनों एक साथ हैं। मोरा की उम्र जहां 110 साल है वहीं उनकी पत्नी 104 साल की हैं। दोनों उम्र के इस पड़ाव पर भी आकर्षक लगते हैं और उनका स्वास्थ्य भी बेहतर है। 

हालांकि, उनके संबंधियों का कहना है कि दंपती थोड़े निराश हैं क्योंकि महामारी के कारण वे अपने बृहद परिवार से दूर हैं। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार दोनों सबसे उम्रदराज शादीशुदा दंपती हैं और इस समय और किसी जोड़े की उम्र इतनी नहीं है। 

दोनों की संयुक्त उम्र 215 साल से कुछ ही कम है। मोरा का जन्म 10 मार्च 1910 को हुआ था जबकि क्विंटेरोस 16 अक्टूबर 1915 को पैदा हुयी थीं और दोनों सात फरवरी 1941 को यहां के पहले स्पेनिश चर्च में परिणय सूत्र में बंधे थे। दोनों अवकाश प्राप्त शिक्षक हैं और इक्वाडोर की राजधानी क्वीटो में रहते हैं जहां अगस्त के मध्य में उन्हें गिनीज से प्रमाण पत्र मिला। 

उनकी बेटी सेसीलिया कहती हैं कि दोनों आकर्षक और सक्रिय हैं, हालांकि अब उनमें वो चुस्ती नहीं है जितनी पहले थी। लेकिन पिछले एक महीने से वे थोड़े अलग हैं और मायूस हैं क्योंकि वे अपने नाती पोतों से भरे परिवार से दूर हैं। उनके चार बच्चे जीवित हैं। उनके 11 नाती पोते पोतियां हैं। उनकी 21 प्रपौत्र हैं और दंपती की पांचवीं पीढ़ी में भी एक बच्चा है। 

सेसीलिया कहती हैं कि मार्च से हम में से कोई उनके पास नहीं है, मेरे माता-पिता परिवार के साथ रहना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि उसके पिता को टीवी देखना और दूध पीना पसंद है तथा उसकी मां को मिठाई पसंद है तथा प्रत्येक सुबह वह अखबार पढ़ती हैं। इससे पहले जिस दंपती को सबसे उम्रदराज शादीशुदा जोड़े के रूप में सूचीबद्ध किया गया था वे टेक्सास के ऑस्टिन निवासी चारलोट हैंडरसन एवं जॉन हैंडरसन थे जिनकी संयुक्त उम्र 212 वर्ष और 52 दिन थी।

टॅग्स :गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स
Open in App

संबंधित खबरें

भारतप्रधानमंत्री की 'परीक्षा पे चर्चा' गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज, एक माह में हुआ सर्वाधिक पंजीकरण

ज़रा हटकेVIDEO: दांतों से उठाया 125 किलो वजन, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: 57 पंखों की ब्लेड्स को जीभ से रोककर बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें वीडियो

विश्व6 दिन में घूम लिए दुनिया के सारे 7 अजूबे, मिस्र के 45 वर्षीय व्यक्ति ने बनाया नया रिकॉर्ड, देखें

भारतनए साल पर गुजरात ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की तारीफ

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट