EVM में हुई गड़बड़ी की वजह से चुनाव आयोग ने लिया फैसला, कैराना और भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर दोबार चुनाव

By पल्लवी कुमारी | Published: May 29, 2018 06:52 PM2018-05-29T18:52:16+5:302018-05-29T18:52:16+5:30

उत्तर प्रदेश के राजनीतिक रूप से अहम कैराना सीट के अलावा महाराष्ट्र के भंडारा - गोंदिया और पालघर संसदीय सीटों तथा नगालैंड लोकसभा सीट पर मतदान हो रहे हैं। इन सभी सीटों पर नतीजे गुरुवार (31 मई) को घोषित किए जाएंगे

EC orders re-polling 49 booths of Bhandara–Gondiya Lok Sabha seat May 30 after faulty EVMs | EVM में हुई गड़बड़ी की वजह से चुनाव आयोग ने लिया फैसला, कैराना और भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर दोबार चुनाव

EVM में हुई गड़बड़ी की वजह से चुनाव आयोग ने लिया फैसला, कैराना और भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर दोबार चुनाव

नई दिल्ली, 29 मई: महाराष्ट्र के पालघर और भंडारा-गोंदिया लोकसभा उपचुनाव में वीवीपीएटी और ईवीएम में गड़बड़ी की वोटिंग के दिन( 28 मई) को काफी शिकायतें सामने आई थी। जिसपर पर फैसला लेते हुए चुनाव आयोग ने फिर से चुनाव कराने का फैसला किया है। चुनाव आयोग के मुताबिक 30 मई को भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर दोबारा वोटिंग कराई जाएगी। वहीं यूपी के कैरान लोकसभा सीट के 73 बूथों पर भी 30 मई को ही दोबारा चुनाव कराए जाएंगे। चुनाव सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक कराए जाएंगे।


चुनाव आयोग के मुताबिक उन्होंने  जिला कलेक्टर अभिमन्यु काले, कदंबारी बाल्कवाड़े के स्थानांतरित करने का आदेश भी दे दिया है। गौरतलब है कि ईवीएम में गड़बड़ी की वजह से कई जगह बवाल मच गया था। इसके चलते मतदान के लिए आए मतदाताओं को चिलचिलाती धूप में बिना वोट किए ही वापस लौटना पड़ा। कांग्रेस और एनसीपी ने ईवीएम खराबी वाले जगहों पर पुन: मतदान की मांग भी की थी। 



 

ByPoll: 4 लोकसभा, 10 विधानसभा सीटों पर मतदान सम्पन्न, जानें कहां कितने प्रतिशत हुई वोटिंग

बता दें कि देश में चार लोकसभा और विधानसभा की 10 सीटों पर 28 मई को उपचुनाव हुए थे। लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश के राजनीतिक रूप से अहम कैराना सीट के अलावा महाराष्ट्र के भंडारा - गोंदिया और पालघर संसदीय सीटों तथा नगालैंड लोकसभा सीट पर मतदान हुए थे। वहीं, पलुस कादेगांव(महाराष्ट्र), नूरपुर (उप्र) , जोकीहाट (बिहार), गोमिया और सिल्ली (झारखंड), चेंगानूर (केरल), अंपति (मेघालय), शाहकोट (पंजाब) थराली (उत्तराखंड) और मेहेशतला (पश्चिम बंगाल) विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव होंगे। इन चुनावों के नतीजे 31 मई को आएंगे। 
 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें। 

Web Title: EC orders re-polling 49 booths of Bhandara–Gondiya Lok Sabha seat May 30 after faulty EVMs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे