ByPoll: 4 लोकसभा, 10 विधानसभा सीटों पर मतदान सम्पन्न, जानें कहां कितने प्रतिशत हुई वोटिंग

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: May 28, 2018 07:37 AM2018-05-28T07:37:43+5:302018-05-28T18:03:06+5:30

कैराना लोकसभा उपचुनाव में भाजपा का मुकालबा संयुक्त विपक्ष से है। इसके अलावा भंडारा-गोंदिया, पालघर और नागालैंड लोकसभा सीट पर मतदान हो रहे हैं।

Bypolls 2018: 4 lok sabha seats and 10 vidhan sabha voting live news and updates | ByPoll: 4 लोकसभा, 10 विधानसभा सीटों पर मतदान सम्पन्न, जानें कहां कितने प्रतिशत हुई वोटिंग

kairana Bypolls election 2018 live updates| Bypolls election 2018 Highlights| Bypolls election 2018 News in Hindi

नई दिल्ली , 28 मई: देश में लोकसभा की चार और विधानसभा की 10 सीटों पर आज उपचुनाव हो रहे हैं। इनमें उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट सबसे ज्यादा हाई प्रोफाइल हो गई है। उत्तर प्रदेश के राजनीतिक रूप से अहम कैराना सीट के अलावा महाराष्ट्र के भंडारा - गोंदिया और पालघर संसदीय सीटों तथा नगालैंड लोकसभा सीट पर मतदान हो रहे हैं। इन सभी सीटों पर नतीजे गुरुवार (31 मई) को घोषित किए जाएंगे। इन सभी सीटों के मतदान से जुड़ी लाइव अपडेट्स जानने के लिए पढ़ते रहिए लोकमत न्यूज।

Voting Live News Updates:-

- पंजाब के शाहकोट में शाम पांच बजे तक 69 प्रतिशत वोटिंग दर्ज। 


पश्चिम बंगाल मेहेशतला में 70.01 प्रतिशत तक वोटिंग।



- शाम पांच बजे तक नूरपुर में 57 प्रतिशत वोटिंग

- शामली के जिला मजिस्ट्रेट विक्रम सिंह ने कहा है कि ईवीएम में नहीं बल्कि वीवीपीएटी मशीनों में दिक्क्तें थी। कुछ मशीनों को कुछ बूथों में बदल दिया गया है। मतदान अब सुचारू रूप से चल रहा है। 

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने शामली, कैराना, गंगोह, नकुड, थानाभवन और नूरपुर के लगभग 175 पोलिंग बूथों से EVM-VVPAT मशीन के ख़राब होने की शिकायत तुरंत सुनी जाने की अपील की। 



- उपचुनाव में भी अच्छा वोटिंग टर्नआउट देखने को मिल रहा है। पंजाब के शाहकोट में दोपहर एक बजे तक 44 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। 

- कैराना लोकसभा उपचुनाव के लिए संयुक्त विपक्ष की प्रत्याशी तबस्सुम हसन ने चुनाव आयोग से गड़बड़ ईवीएम की शिकायत की है। उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा कि करीब 175 ईवीएम में गड़बड़ी पाई गई है।


- कैराना लोकसभा सीट से संयुक्त विपक्ष की प्रत्याशी तबस्सुम हसन ने कहा कि हर जगह मशीन टैम्पर्ड हैं। बीजेपी सोचती है कि अगर वो इन तरीकों से जीत लेगी तो ऐसा नहीं होगा।


- शाहकोट विधानसभा उपचुनावः बूथ नंबर 216 पर एक कंट्रोल यूनिट और  बूथ नंबर 169, 170 और 223 पर 3 वीवीपैट मशीनें गड़बड़ी के बाद बदल दी गई हैं।

- कैराना लोकसभा उपचुनाव में 2 बजे तक करीब 11 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है।


- उत्तराखंडः सभी राजनीतिक दलों के पोलिंग एजेंट ने सर्पनी के पोलिंग बूथ में नई ईवीएम मशीनों की मांग की है। ईवीएम जांच में सुबह गड़बड़ी पाई गई जिसके बाद चुनाव रोक दिए गए हैं।


- पब्लिक इंटर कॉलेज कैराना पोलिंग बूथ पर वीवीपैट मशीन में गड़बड़ी के चलते मतदान में रुकावट पैदा हुई है।


-भाजपा सांसद हुकूम सिंह की मृत्यु हो जाने के चलते इस सीट पर चुनाव कराना आवश्यक हो गया था। उनकी बेटी मृगांका सिंह उपचुनाव में भाजपा की उम्मीदवार हैं। उनका सीधा मुकाबला राष्ट्रीय लोक दल की तबस्सुम हसन से है कांग्रेस , समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी तबस्सुम का समर्थन कर रही हैं। 

-केरलः चेंगनूर से  लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट के उम्मीदवार साजी चेरियन ने एसएनडीपी लोवर प्राइमरी स्कूल जाकर अपना वोट डाला। 


- मतदान शुरू होते हुए पोलिंग बूथ के बाहर लाइन लगना शुरू हो गई है। उपचुनाव के बावजूद लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। गर्मी की वजह से लोग मतदान करने के लिए सुबह ही घर से निकल रहे हैं।

- कैराना बीजेपी के लिए साख का सवाल बन गया है।


कैराना उपचुनाव में भाजपा का मुकालबा संयुक्त विपक्ष से है। भाजपा सांसद हुकूम सिंह की मृत्यु हो जाने के चलते इस सीट पर चुनाव कराना आवश्यक हो गया था। उनकी बेटी मृगांका सिंह उपचुनाव में भाजपा की उम्मीदवार हैं। उनका सीधा मुकाबला राष्ट्रीय लोक दल की तबस्सुम हसन से है। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी तबस्सुम का समर्थन कर रही हैं। 

महाराष्ट्र में सभी चार बड़ी पार्टियां - कांग्रेस , भाजपा , शिवसेना और राकांपा - पूरा दम लगा रही हैं क्योंकि इन उपचुनाव के नतीजों का असर भविष्य में देखने को मिल सकता है। 

पलुस कादेगांव(महाराष्ट्र), नूरपुर (उप्र) , जोकीहाट (बिहार), गोमिया और सिल्ली (झारखंड), चेंगानूर (केरल), अंपति (मेघालय), शाहकोट (पंजाब) थराली (उत्तराखंड) और मेहेशतला (पश्चिम बंगाल) विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव होंगे। 

इन उपचुनावों के मतों की गिनती 31 मई को होगी।

English summary :
Kairana Lok Sabha By Election 2018 Live Updates: Voting for the Kairana Lok Sabha seat in Uttar Pradesh has been started at 7 am 28-may-2018. Kairana parliamentary constituency has five assembly segments — Shamli, Thana Bhawan and Kairana in Shamli district, and Gangoh and Nakur in Saharanpur district.Apart from this, voting is going on in Bhandara-Gondia, Palghar and Nagaland Lok Sabha seats.


Web Title: Bypolls 2018: 4 lok sabha seats and 10 vidhan sabha voting live news and updates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे