चुनाव आयोग ने गुजरात में भारतीय जनता पार्टी को झटका देते हुए गुजरात बीजेपी अध्यक्ष जीतूभाई वघानी पर 72 घंटे के लिए चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है। यानी को 2 मई की शाम चार बजे तक गुजरात बीजेपी अध्यक्ष जीतूभाई वघानी किसी भी तरीके का कोई चुनावी प्रचार नहीं करेंगे।
चुनाव आयोग के मुताबिक 7 अप्रैल को सूरत के अमरोली में अपने चुनाव अभियान के दौरान जीतूभाई वघानी आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है। जिसके लिए चुनाव आयोग के पास शिकायत गई थी।
गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों के लिए एक साथ तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान हुए थे। गुजरात की गांधीनगर संसदीय सीट से इस बार चुनावी मैदान में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह हैं।
चुनाव आयोग ने इससे पहले बीजेपी के फायरब्रैंड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी चुनाव प्रचार करने से रोक लगाई थी।