चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 'मोदीजी की सेना' के बयान पर नोटिस जारी कर हिदायत दी है। चुनाव आयोग की ओर से सीएम योगी को कहा गया है कि वरिष्ट राजनीतिक नेता होने के नाते उन्हें भविष्य में अपने बयानों को लेकर सावधानी बरतनी होगी। चुनाव आयोग ने आयोग ने योगी की इस टिप्पणी पर असहमति जताई है।
योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के लिए प्रचार के दौरान 1 अप्रैल को गाजियाबाद में एक रैली 'मोदीजी की सेना' को लेकर बयान दिया था। चुनाव आयोग ने योगी आदित्यनाथ के बयान की वीडियो क्लिप के आधार पर उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था।
योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा था रैली में?
योगी ने वहां अपने भाषण में कहा था, ‘‘कांग्रेस के लोग आतंकवादियों को बिरयानी खिलाते हैं और मोदी जी की सेना आतंकवादियों को गोली और गोला देती है।’’