पूर्वी रेलवे सोमवार से उपनगरीय ईएमयू और लोकल ट्रेन सेवाएं शुरू करेगा

By भाषा | Updated: October 31, 2021 18:24 IST2021-10-31T18:24:01+5:302021-10-31T18:24:01+5:30

Eastern Railway to start suburban EMU and local train services from Monday | पूर्वी रेलवे सोमवार से उपनगरीय ईएमयू और लोकल ट्रेन सेवाएं शुरू करेगा

पूर्वी रेलवे सोमवार से उपनगरीय ईएमयू और लोकल ट्रेन सेवाएं शुरू करेगा

कोलकाता, 31 अक्टूबर पूर्वी रेलवे पश्चिम बंगाल में अपने अधिकार क्षेत्र में लगभग छह महीने के बाद आम जनता के लिए सामान्य समय सारिणी के अनुसार उपनगरीय ईएमयू और अन्य लोकल ट्रेन सेवाएं सोमवार से शुरू करेगा। इस दौरान कोविड संबंधी मानदंडों का पालन किया जाएगा। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक सियालदाह मंडल में 920 से अधिक जबकि हावड़ा मंडल में 480 से अधिक ट्रेन सेवाओं का संचालन होगा।

पश्चिम बंगाल सरकार ने कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के तहत अपने नवीनतम आदेश में 50 प्रतिशत यात्रियों की क्षमता के साथ अंत:राज्यीय लोकल ट्रेनों के संचालन की अनुमति दी है।

गौरतलब है कि पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी रेलवे अपने-अपने क्षेत्रों में कुछ विशेष ट्रेनों का संचालन पहले से ही कर रहा है।

दरअसल, कोविड-19 महामारी की दूसरी भयावह लहर के कारण उपनगरीय ईएमयू और अन्य लोकल ट्रेन सेवाओं को सात मई से निलंबित कर दिया गया था।

पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा, "पूर्वी रेलवे पश्चिम बंगाल सरकार की सलाह के अनुसार 50 प्रतिशत यात्रियों की क्षमता के साथ उपनगरीय ईएमयू सेवाओं सहित अंत:राज्यीय पैसेंजर ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए तैयार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Eastern Railway to start suburban EMU and local train services from Monday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे