East Bengal-Mohun Bagan Club: हो जाएं तैयार, 2 सितंबर को लखनऊ में जोरदार मुकाबला, दो कट्टर दुश्मन लड़ेंगे जंग!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 22, 2024 17:24 IST2024-08-22T17:23:14+5:302024-08-22T17:24:06+5:30

East Bengal-Mohun Bagan Club: लखनऊ में पहली बार देश की दो बड़ी फुटबॉल टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

East Bengal-Mohun Bagan Club Lucknow September 2 city of Nawabs first time contest rival football teams KDSingh 'Babu' Stadium played | East Bengal-Mohun Bagan Club: हो जाएं तैयार, 2 सितंबर को लखनऊ में जोरदार मुकाबला, दो कट्टर दुश्मन लड़ेंगे जंग!

file photo

Highlightsमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मुकाबला देखने आयेंगे।10 हजार दर्शकों के जुटने की सम्भावना है।ड्रेसिंग रूम तथा अन्य सुविधाओं का प्रबंध किया जा रहा है।

East Bengal-Mohun Bagan Club: नवाबों का शहर लखनऊ पहली बार दो परम्परागत प्रतिद्वंद्वी फुटबॉल टीमों मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच जोरदार मुकाबले का गवाह बनेगा। यह मुकाबला आगामी दो सितंबर को राजधानी के के.डी. सिंह 'बाबू' स्टेडियम में खेला जाएगा। प्रदेश के खेल निदेशक आर. पी. सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच दो सितंबर को होने वाले इस मुकाबले की तैयारियां तेज कर दी गयी हैं। यह मैच दूधिया रोशनी में खेला जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मुकाबला देखने आयेंगे।

उन्होंने बताया कि लखनऊ में पहली बार देश की दो बड़ी फुटबॉल टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इसमें 10 हजार दर्शकों के जुटने की सम्भावना है। मुकाबले की तैयारियों के तहत स्टेडियम में हाल ही में लगी फ्लड लाइट का परीक्षण का काम शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा खिलाड़ियों के लिये ड्रेसिंग रूम तथा अन्य सुविधाओं का प्रबंध किया जा रहा है।

सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने पिछले दिनों लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में फुटबॉल के विकास की अच्छी सम्भावनाएं बताते हुए राज्य में इस खेल को बढ़ावा देने की जरूरत जतायी थी।

इस दौरान उन्होंने राजधानी में मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच मुकाबला कराने का प्रस्ताव भी दिया था। इसे सरकार ने स्वीकार कर लिया है। खेल निदेशक ने बताया कि दोनों टीमें एक सितंबर को लखनऊ पहुंच जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में फुटबॉल को प्रोत्साहित करने के लिहाज से यह बेहद उत्साहजनक कदम है।

Web Title: East Bengal-Mohun Bagan Club Lucknow September 2 city of Nawabs first time contest rival football teams KDSingh 'Babu' Stadium played

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे