MP में तड़के रिक्टर स्केल पर 3.5 तीव्रता के आए भूकंप के झटके, लोगों के बर्तन गिरने और खिड़की-दरवाजों के खड़खड़ाने से मचा हड़कंप

By आजाद खान | Published: February 24, 2022 12:28 PM2022-02-24T12:28:13+5:302022-02-27T22:55:10+5:30

इस पर निवासियों ने बताया, ‘‘मेरे परिवार के लोग चाय बना रहे थे कि हमने रसोई के बर्तन गिरते देखे।’’

Earthquake tremors measured magnitude 3.5 early morning MP caused people utensils to fall windows doors rattled | MP में तड़के रिक्टर स्केल पर 3.5 तीव्रता के आए भूकंप के झटके, लोगों के बर्तन गिरने और खिड़की-दरवाजों के खड़खड़ाने से मचा हड़कंप

MP में तड़के रिक्टर स्केल पर 3.5 तीव्रता के आए भूकंप के झटके, लोगों के बर्तन गिरने और खिड़की-दरवाजों के खड़खड़ाने से मचा हड़कंप

Highlightsमध्यप्रदेश के पश्चिमी हिस्से में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई है। इससे कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

इंदौर: मध्यप्रदेश के पश्चिमी हिस्से में गुरूवार तड़के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि, इनसे जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के ट्वीट के मुताबिक भूकंप इंदौर से करीब 125 किलोमीटर दूर पश्चिमी निमाड़ अंचल में गुरूवार तड़के चार बजकर 53 मिनट दो सेकंड पर आया और इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई। निवासियों ने झटके के दौरान बर्तन गिरने और खिड़की-दरवाजों के खड़खड़ाने की आवाजें भी सुनी है। 

जिलाधिकारी ने क्या बताया

इस बीच, बड़वानी के जिलाधिकारी शिवराज सिंह वर्मा ने बताया,‘‘हमें पता चला है कि सेंधवा कस्बे में कई लोगों ने भूकंप के हल्के झटके महसूस किए। हालांकि, इससे जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है।’’ सेंधवा की विमल बाई ने बताया,‘‘मेरे परिवार के लोग चाय बना रहे थे कि हमने रसोई के बर्तन गिरते देखे।’’ सेंधवा के एक अन्य बाशिंदे कैलाश ने बताया,‘‘जब मैं आज सुबह जागा, तब मैंने चंद सेकंड तक दीवारों में कम्पन महसूस किया।’’

निवासियों ने ऐसे महसूस किए भूकंप के झटके

कैलाश ने बताया कि भूकंप के वक्त उनकी पत्नी रसोई में बर्तनों की रैक के पास बैठी थीं। उन्होंने आगे बताया,‘‘भूकंप के दौरान बर्तन कुछ इस तरह हिले कि मेरी पत्नी को एक पल को लगा कि ये बर्तन उसके ऊपर गिर पड़ेंगे।’’ स्थानीय नागरिकों ने बताया कि सेंधवा के पास निवाली क्षेत्र में भी लोगों ने अपने घरों के खिड़की-दरवाजों के खड़खड़ाने की आवाजें सुनीं। 

इससे पहले गुजरात के कच्छ में भी आया था भूकंप

आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार को गुजरात के कच्छ जिले में 3.4 तीव्रता का भूकंप आया था। आईएसआर के मुताबिक, दोपहर 12 बजकर पांच मिनट पर भचाऊ के पास भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। हालांकि इसमें भी कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। 

Web Title: Earthquake tremors measured magnitude 3.5 early morning MP caused people utensils to fall windows doors rattled

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे